25.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

20 फरवरी तक वोकेशनल विषयों का रजिस्ट्रेशन

विद्यार्थियों को 20 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया है.

मुंगेर . एमयू अपने सत्र 2024-27 बीसीए सेमेस्टर-1 तथा सत्र 2024-27 बीबीए सेमेस्टर-2 के लिये सोमवार से रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ किया गया है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि दोनों सत्रों की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 17 फरवरी से आरंभ किया गया है. जिसमें विद्यार्थियों को 20 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया है. वहीं रजिस्ट्रेशन के पूर्व विद्यार्थियों को अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेज सत्यापन कराना अनिवार्य होगा. जिसके बाद विद्यार्थी 300 रूपये का रजिस्ट्रेशन शुल्क ऑनलाइन जमा करेंगे.

बीएड पार्ट-1 का रजिस्ट्रेशन आरंभ

मुंगेर. एमयू अपने सत्र 2024-26 बीएड पार्ट-1 के लिये सोमवार से रजिस्ट्रेशन आरंभ कर चुका है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि बीएड पार्ट-1 के विद्यार्थियों को 17 से 22 फरवरी तक रजिस्ट्रेशन का समय दिया गया है. जिसमें विद्यार्थियों को पहले अपने संबंधित कॉलेज में दस्तावेजों का भौतिक सत्यापन कराना होगा. जिसके बाद विद्यार्थी 1 हजार रूपये का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करेंगे.

आज से बीएड के लिये पोर्टल पर डाटा अपलोड

मुंगेर. एमयू अपने सत्र 2024-26 बीएड पार्ट-1 में नामांकित विद्यार्थियों के लिये यूएमआईएस पोर्टल पर डाटा इंट्री को लेकर मंगलवार से दोबारा मौका दिया जा रहा है. जिसके लिये विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है. नामांकन समिति पदाधिकारी सह डीएसडब्लूय प्रो. भवेशचंद्र पांडेय ने बताया कि 18 और 19 फरवरी के बीच उक्त सत्र के विद्यार्थी 300 रूपये का शुल्क ऑनलाइन जमा करते हुये अपने यूजर आईडी पासवर्ड की मदद से डाटा अपलोड कर सकते हैं. विद्यार्थी अपना यूजर आईडी और पासवर्ड अपने संबंधित कॉलेज से प्राप्त कर सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें