मुंगेर. किला परिसर के बबुआ घाट और समाहरणालय के सामने केसी सुरेंद्र बाबू पार्क में जाफरनगर, सीताचरण के बाढ़ पीड़ितों ने शरण ले रखा है. शनिवार को अपराह्न 2:30 बजे जब प्रभात खबर की टीम बबुआ घाट पर पहुंची तो बाढ़ पीड़ित काफी परेशान दिखे. मंदिर, घाट और पेड़ के नीचे बाढ़ पी़ड़ित महिला, पुरुष, वृद्ध और बच्चे खाने का इंतजार कर रहे थे. पूछने पर बाढ़ पीड़ितों ने बताया कि वे लोग शुक्रवार की सुबह ही यहां पहुंच गये थे. रात में सिर्फ खाना मिला है. आज अब तक खाना नहीं मिला. अपराह्न 2:30 बजे तक बाढ़ पीड़ितों को खाना नहीं मिल सका था. जबकि सभी सुबह से ही भूखे थे. बाढ़ पीड़ितों ने कहा कि चुड़ा, मुढी, दालमोट, गुड़ अगर जिला प्रशासन उपलब्ध कराये से कम से कम बच्चों को भूखे नहीं रहना पड़ेगा. वहां सामुदायिक किचन में पहुंचे तो वहां पर बाढ़ पीड़ितों के खाना तैयार कर रहे रसोईया ने बताया कि आज खाना बनाने में विलंब हो गया, खाना लगभग तैयार हो चुका है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

