मुंगेर. मुंगेर इंजीनियरिंग कॉलेज में रविवार को बिहार काउंसिल ऑन साइंस एंड टेक्नोलॉजी द्वारा आयोजित श्रीनिवास रामानुजन टैलेंट सर्च टेस्ट इन मैथमेटिक्स एवं सर सीवी रमण टैलेंट सर्च टेस्ट इन साइंस परीक्षा का आयोजन किया गया. कक्षा छठी से लेकर 12वीं तक के विद्यार्थी शामिल हुए. रविवार को परीक्षा पूर्वाह्न 10 बजे से शाम पांच बजे तक चार पालियों में संपन्न हुई. जिले के विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों के कुल 536 छात्र-छात्राओें ने भाग लिया. इसमें कक्षा छठी के 84, कक्षा सातवीं के 91, कक्षा आठवीं के 137, कक्षा नौवी के 127, कक्षा 10वीं के 52, कक्षा 11वीं के 20 व कक्षा 12वीं के 25 छात्र-छात्राएं शामिल थे. परीक्षा संचालन समन्वयक प्रो डाॅ अनिल कुमार सिंह ने किया. इस दौरान प्राचार्य डॉ आलोक कुमार सिंह ने परीक्षा का निरीक्षण किया. साथ ही कहा कि इस प्रकार की राज्यस्तरीय परीक्षाएं विद्यार्थियों में वैज्ञानिक व तार्किक सोच विकसित करने में मदद करती है. उन्होंने बताया कि सफल छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय विज्ञान दिवस 2026 पर सम्मानित किया जायेगा. प्रथम पुरस्कार के रूप में पांच हजार, द्वितीय पुरस्कार के रूप में तीन हजार व तृतीय पुरस्कार के रूप में दो हजार रूपये दिये जायेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

