जमालपुर एनएमओपीएस एस और फ्रंट अगेंस्ट एनपीएस इन रेलवे के राष्ट्रीयव्यापी आह्वान पर मंगलवार को ईस्ट सेंट्रल रेलवे एम्पलाइज यूनियन के तत्ववाधान में रेल कर्मियों ने काला बिल्ला लगा कर काला दिवस मनाया. जिसकी अध्यक्षता केंद्रीय उपाध्यक्ष गौतम कुमार ने की. रेलकर्मी नई पेंशन स्कीम और यूपीएस तथा लेबर कोर्ट को रद्द करने कर रहे थे. उन्होंने बताया कि रेलकर्मी लागातर एनपीएस और यूपीएस रद्द करने और पुरानी पेंशन स्कीम बहाल करने सहित मजदूर विरोधी काला कानून वापस लेने की मांग कर रहे है. इसको लेकर दिल्ली के जंतर मंतर पर प्रदर्शन किया गया था. जो सरकार को चेतावनी के रूप में दिखाया गया था. यदि सरकार मजदूर विरोधी काला कानून वापस नहीं लेती है तो 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर एनएमओपीएस, एफएएनपीएसआर और आईआरईएफ के संयुक्त तत्वावधान में लाखों की संख्या में रेल कर्मी दिल्ली कूच की तैयारी में है. इस महारैली को संभालना सरकार के लिए मुश्किल हो जायेगी. इसी तैयारी को लेकर यह काला दिवस भी मनाया गया. यह विरोध प्रदर्शन जमालपुर स्टेशन पर केंद्रीय उपाध्यक्ष गौतम कुमार के नेतृत्व में, रतनपुर स्टेशन पर प्रवीण कुमार, बरियारपुर स्टेशन पर संजय कुमार, घोरघाट स्टेशन पर वकील राम और अभयपुर स्टेशन पर अविनाश कुमार के नेतृत्व में मनाया गया. जिसमें सैकड़ो रेलकर्मियों ने हिस्सा लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है