25.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

आमजन की समस्याओं का त्वरित निष्पादन होगी पहली प्राथमिकता : डीएम

भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने गुरुवार को मुंगेर के 170वें जिलाधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण किया

अरविन्द कुमार वर्मा ने मुंगेर के जिलाधिकारी का पदभार संभाला मुंगेर. भारतीय प्रशासनिक सेवा के युवा अधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने गुरुवार को मुंगेर के 170वें जिलाधिकारी के रूप में प्रभार ग्रहण किया. इसके पूर्व निवर्तमान जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया और अपना पदभार सौंपा. इस अवसर कई वरीय अधिकारी उपस्थित थे. उसके पश्चात नये जिलाधिकारी अरविन्द कुमार वर्मा ने कहा कि जिले का विकास एवं आमजन की समस्याओं का त्वरित निष्पादन मेरी प्राथमिकता होगी. जिले में पूर्व से संचालित सभी योजनाओं की वर्तमान स्थिति का जायजा लिया जाएगा. आम जन की समस्याओं को प्रखंड से जिला स्तर पर सुना जाएगा तथा तत्काल उसे संज्ञान में लेते हुए उस पर त्वरित कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने सभी पदाधिकारियों एवं कर्मियों को पूरी कर्मठता के साथ अपने अपने कर्तव्यों के निर्वहन का निर्देश दिया. साथ ही सभी संचिकाओं एवं कार्यों का ससमय निष्पादन करने की बात कही. इधर, विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर उन्होंने समाहरणालय परिसर में वृक्षारोपण भी किया. उन्होंने कहा की आज पूरा विश्व पर्यावरण संरक्षण के लिए लगातार प्रयासरत है. पेड़ों की लगातार हो रहीं कटाई से आज पर्यावरण का जो संतुलन ख़राब हुआ है, उसके सुधार के लिए वृक्षारोपण अत्यंत ही जरूरी है. पेड़ों की कटाई से बढ़ती गर्मी एवं जलवायु परिवर्तन को सुधारने के लिए हम सबों को वृक्षारोपण करना अत्यंत ही जरूरी हो गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel