12 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रो रंजन कुमारी बनीं राजकीय महिला कॉलेज, जमुई की प्रभारी प्राचार्य

कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने जारी कर दी है अधिसूचना

प्रतिनिधि, मुंगेर मुंगेर विश्वविद्यालय ने राजकीय महिला कॉलेज, जमुई के प्रभारी प्राचार्य की जिम्मेदारी प्रो रंजना सिंह को दी है. इसके लिए कुलपति प्रो संजय कुमार के आदेश पर कुलसचिव कर्नल विजय कुमार ठाकुर ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना के अनुसार आरडी एंड डीजे कॉलेज के अर्थशास्त्र विभाग की शिक्षिका प्रो रंजना सिंह को राजकीय महिला कालेज जमुई का प्रभार दिया गया है.उन्हें कॉलेज के वित्तीय कार्य संचालन व बैंक खातों के संचालन का भी अधिकार दिया गया है. बता दें कि सात फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजकीय महिला कॉलेज, जमुई का उद्घाटन किया. इसके बाद कॉलेज के लिए विश्वविद्यालय ने प्रभारी प्राचार्य की नियुक्ति कर दी है. हालांकि उद्घाटन के बाद से कुलपति द्वारा इस कॉलेज में केकेएम कॉलेज, जमुई के कुछ प्राध्यापकों की प्रतिनियुक्ति राजकीय महिला कॉलेज, जमुई में की गयी है. इस कॉलेज में शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियों के लगभग 50 पदों की स्वीकृति सरकार से है. इधर अब एमयू के अंतर्गत तीन अंगीभूत महिला कॉलेज शामिल हो गये हैं. इसमें पूर्व से एमयू के अंतर्गत संचालित बीआर महिला कॉलेज, मुंगेर तथा महिला कॉलेज खगड़िया के बाद अब राजकीय महिला कॉलेज, जमुई शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel