14 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विंटर मेंटेनेंस कार्य के दौरान पांच घंटे बिजली आपूर्ति रही ठप

विंटर मेंटेनेंस कार्य को लेकर शनिवार को सफियाबाद स्थित पावर सब स्टेशन में करीब पांच घंटे तक लगातार कार्य होता रहा.

जमालपुर. विंटर मेंटेनेंस कार्य को लेकर शनिवार को सफियाबाद स्थित पावर सब स्टेशन में करीब पांच घंटे तक लगातार कार्य होता रहा. वैसे बिजली विभाग द्वारा बताया गया था कि इस कार्य को लेकर तीन घंटे बिजली की आपूर्ति बाधित रहेगी, परंतु अपराह्न 12:00 बजे जब बिजली बंद हुई तो संध्या 5:00 बजे के बाद आपूर्ति बहाल हो पाई. इस संबंध में सफियाबाद पावर सब स्टेशन के जूनियर इंजीनियर रामकिशोर प्रसाद ने बताया कि छोटी-छोटी तकनीकी चीजों पर भी ध्यान दिया गया, जिसके कारण मेंटेनेंस वर्क में विलंब हुआ. उन्होंने बताया कि इस दौरान जंफ़र, इंसुलेटर पीटी और सीटी का भी काम किया गया, ताकि सर्दी के दिनों में उपभोक्ताओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो और इस दौरान सभी ट्रांसफार्मर और उससे जुड़े उपकरणों को बेहतर ढंग से दुरुस्त किया गया. बता दें कि विंटर मेंटेनेंस के दौरान सफियाबाद फीडर, जमालपुर फीडर, जुबली बेल फीडर, नयागांव फीडर और पाटम फीडर की बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी थी, जिसके कारण इस क्षेत्र में उपभोक्ता परेशान रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel