मुंगेर. आतंकी हमले के विरोध में भारतीय सेना की ओर से पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया, जिसमें भारतीय सैनिकों ने सफलता प्राप्त किया. इसे लेकर शनिवार को मुंगेर जिला मुख्यालय में भव्य तिरंगा यात्रा निकाल कर भारतीय वीर सैनिकों को सम्मान दिया. धर्म, जाति और दलीय बंधन तोड़कर लोग इस तिरंगा यात्रा में शामिल हुए. तिरंगा यात्रा किला परिसर स्थित शहीद स्मारक के पास से निकली. एक और जहां 100 फीट लंबा तिरंगा लोगों ने अपने हाथों में थाम रखा था. वहीं सैकड़ों की संख्या में लोगों ने हाथों में नारा लिखा हुआ तख्तियां थाम रखे थे. तिरंगा यात्रा किला के मुख्य द्वार से बाहर निकला और शहर के विभिन्न मुख्य मार्गों से गुजरते हुए विजय चौक तक पहुंचा. तिरंगा यात्रा के दौरान गगनभेदी देशभक्ति के नारों मार्ग गूंज उठा. यात्रा के दौरान भारत माता की जय, जय श्रीराम, वंदे मातरम और पीएम मोदी जिंदाबाद, पाकिस्तान मुर्दाबाद जैसे नारे लोग लगा रहे थे. तिरंगा यात्रा में शामिल विधायक प्रणव कुमार ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर भारत की सैन्य शक्ति और संप्रभुता का प्रतीक बन चुका है. भारतीय सैनिकों ने दिखा दिया कि वह दुश्मन को मिट्टी में मिला सकता है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना करते हुए कहा कि अब भारत बदल चुका है. भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य संजीव मंडल ने कहा कि भारतीय मां-बहनों के सम्मान के लिए भारतीय सैनिकों ने ऑपरेशन सिंदूर चलाया और अपने शौर्य व पराक्रम को दिखाते हुए पाकिस्तान में घुसकर आतंकवादियों के अड्डों को तबाह कर दिया. हमारे प्रधानमंत्री ने सीधा संदेश दिया, अब आतंकवाद का खात्मा होकर रहेगा, छेड़ोगे तो छोड़ेंगे नहीं. इस तिरंगा यात्रा में भाजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार पोद्दार, मुंगेर चैंबर ऑफ कामर्स के सचिव संतोष कुमार अग्रवाल, रेड क्रॉस के सचिव देव प्रकाश सहित विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता, व्यवसायिक वर्ग एवं आम जनता ने भाग लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है