– दो शव वाहन मिलाकर सदर अस्पताल सहित जिले के 9 प्रखंडों में हैं 29 एंबुलेंस
– पिछले एक सप्ताह से सरकारी एंबुलेंस नहीं जा रहे पटना, अब भागलपुर जाना भी होगा आफतमुंगेर
सदर अस्पताल सहित जिले के सभी प्रखंडों में अब मरीजों के लिये परेशानी बढ़ने वाली है, क्योंकि 10 सितंबर बुधवार से सदर अस्पताल सहित जिले के 9 प्रखंडों में कार्यरत सभी एंबुलेंस चालक हड़ताल पर जाने वाले हैं. जिसके लिये जिला 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ ने जिलाधिकारी को अपना मांगा पत्र भी दिया है. ऐसे में अब जहां एक सप्ताह से हड़ताल के कारण पटना जाने के लिये मरीजों को सरकारी एंबुलेंस नहीं मिल पा रहा है. वहीं अब भागलपुर जाने के लिये एंबुलेंस मिलना मरीजों के लिये मुश्किल होगा.हड़ताल को लेकर संघ ने जिलाधिकारी को दिया पत्र
बिहार राज्य 102 एंबुलेंस कर्मचारी संघ के जिला ईकाई ने सोमवार को 10 सितंबर से होने वाले हड़ताल को लेकर जिलाधिकारी को पत्र दिया है. जिसमें संघ ने कहा है कि राज्य स्वास्थ्य समिति, शेखपुरा एवं चिकित्सा हेल्थ केयर लिमिटेड के साथ बिहार में 102 एंबुलेंस संचालन को लेकर एकरारनामा किया गया है. जो 1.11.2024 से कार्य रही है. सभी कर्मचारी संस्था के हर नियम का पालन करते हुये अबतक अपने कार्य का निर्वहन कर रहे हैं. उन्होंने कहा है कि उनकी तीन प्रमुख मांगे हैं. जिसमें श्रम अधिनियम के तहत वेतन एवं अन्य सुविधा दिया जाये एवं अतिरिक्त कार्य का अतिरिक्त भुगतान किया जाये. हर माह वेतन देने का समय निर्धारित किया जाए. साथ ही सभी कर्मचारियों को पे-स्लीप दिया जाये और गाड़ी खराब होने पर ससमय मरम्मत कराया जाए एवं गाड़ी खराब अवधि का वेतन चालक एवं ईएमटी को दिया जाये.बढ़ेगी मरीजों की परेशानी
वैसे तो पटना में सरकारी एंबुलेंस चालकों का हड़ताल पिछले एक सप्ताह से चल रहा है. जिसके कारण सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य प्रखंडों से मरीजों को पटना रेफर होने की स्थिति में सरकारी एंबुलेंस नहीं मिल पा रहा था. इस बीच अब मुंगेर जिले के एंबुलेंस चालक भी बुधवार से हड़ताल पर जा रहे हैं. ऐसे में अब सदर अस्पताल सहित जिले के अन्य प्रखंडों के मरीजों को भागलपुर जाने के लिये भी सरकारी एंबुलेंस नहीं मिल पायेगा. जिससे अब न केवल मरीजों की परेशानी बढ़ेगी, बल्कि मरीजों का अतिरिक्त खर्च भी पड़ेगा. जिसका सीधा असर आर्थिक रूप से कमजोर मरीजों पर होगा.जिले में कुल 29 एंबुलेंस
बता दें कि 20 लाख की जनसंख्या वाले मुंगेर जिले में स्वास्थ्य विभाग के पास कुल 29 एंबुलेंस हैं. जिसमें 2 शव वाहन भी हैं. स्वास्थ्य विभाग के अनुसार 27 एंबुलेंस वर्तमान में हैं. जिनसे मरीजों को लाया और ले जाया जाता है. इसमें 10 अलसा (एडवांस लाइफ सर्पोट एंबुलेंस) तथा 17 बलासा (बेसिक लाइफ सर्पोट एंबुलेंस) शामिल है. वहीं जिले के प्रत्येक प्रखंड में एक अलसा और एक बलसा एंबुलेंस रखा गया है. जबकि सदर अस्पताल में 4 अलसा तथा एक बलसा एंबुलेंस मरीजों के लिये उपलब्ध है.कहते हैं सिविल सर्जन
सिविल सर्जन डॉ रामप्रवेश ने कहा कि राज्य स्तर पर एंबुलेंस चालकों का हड़ताल है. हड़ताल होने के बाद देखा जायेगा. अगर हड़ताल होता है तो मरीज प्राइवेंट एंबुलेंस से जायेंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

