18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

दूसरे परिवार नियोजन पखवाड़ा में मात्र 31 प्रतिशत रही मुंगेर की उपलब्धि, लक्ष्य से दूर

मुंगेर स्वास्थ्य विभाग लाख प्रयासों के बावजूद परिवार नियोजन कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर पा रहा है.

निर्धारित 655 बंध्याकरण व नसबंदी के विरुद्ध मात्र 205 उपलब्धि

8 से 20 सितंबर तक चलाया गया था वित्तीय वर्ष 2025-26 का दूसरा परिवार नियोजन पखवाड़ा

मुंगेर. मुंगेर स्वास्थ्य विभाग लाख प्रयासों के बावजूद परिवार नियोजन कार्यक्रम में निर्धारित लक्ष्य को हासिल नहीं कर पा रहा है. हाल यह है कि 8 से 20 सितंबर के बीच चले वित्तीय वर्ष 2025-26 के दूसरे परिवार नियोजन पखवाड़ा में मुंगेर स्वास्थ्य विभाग अपने निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 31 प्रतिशत ही उपलब्धि हासिल कर पाया.

बता दें कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा 8 से 20 सितंबर तक परिवार नियोजन पखवाड़ा का आयोजन किया गया, जो वित्तीय वर्ष 2025-26 का दूसरा परिवार नियोजन पखवाड़ा था. इस दौरान मुंगेर स्वास्थ्य विभाग को राज्य स्तर से 600 महिला बंध्याकरण तथा 55 पुरुष नसबंदी का लक्ष्य दिया गया. इस दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक से सात सितंबर के बीच परिवार नियोजन पखवाड़ा को सफल बनाने के लिए दंपती संपर्क सप्ताह भी बनाया गया, लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग पूरे पखवाड़े के दौरान मात्र 31 प्रतिशत लक्ष्य ही हासिल कर पाया. बताया गया कि आठ से 20 सितंबर के बीच चले दूसरे परिवार नियोजन पखवाड़ा में मुंगेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा महिला बंध्याकरण के कुल 600 लक्ष्य के विरुद्ध मात्र 201 बंध्याकरण ही किया गया, जो कुल लक्ष्य का 34 प्रतिशत रहा. वहीं पुरुष नसबंदी के कुल 55 लक्ष्य के विरुद्ध मात्र चार नसबंदी ही किया गया, जो कुल लक्ष्य का मात्र नौ प्रतिशत ही रहा.

पहले पखवाड़े में भी रही थी मात्र 35 प्रतिशत उपलब्धि

बता दें कि मुंगेर स्वास्थ्य विभाग द्वारा वित्तीय वर्ष 2025-26 का पहला परिवार नियोजन पखवाड़ा 11 से 25 जुलाई के बीच चलाया गया था. इस दौरान भी मुंगेर स्वास्थ्य विभाग अपने कुल लक्ष्य 955 के विरुद्ध मात्र 35 प्रतिशत लक्ष्य ही हासिल कर पाया था. पहले परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान मुंगेर स्वास्थ्य विभाग को महिला बंध्याकरण का कुल 910 का लक्ष्य दिया गया था. जिसमें स्वास्थ्य विभाग द्वारा मात्र 354 महिला बंध्याकरण किया गया था, जबकि 45 पुरुष नसबंदी के विरुद्ध मात्र आठ नसबंदी की गयी थी.

सुविधाएं बढ़ी, लेकिन उपलब्धि में नहीं हुआ इजाफा

साल 2025 में मुंगेर स्वास्थ्य विभाग के सुविधाओं में काफी बढ़ोतरी हुई. जिसमें अब मुंगेर स्वास्थ्य विभाग को अपने 9 प्रखंडों में संचालित कई स्वास्थ्य केंद्रों को नये भवन मिले. जबकि खुद मुंगेर सदर अस्पताल को 32 करोड़ की लागत से बना अत्याधुनिक 100 बेड का मॉडल अस्पताल मिल गया. इसके अतिरिक्त परिवार नियोजन पखवाड़ा के दौरान बंध्याकरण व नसबंदी के लिए लगभग 12 चिकित्सकों को इंपैनल किया गया, लेकिन इसके बावजूद स्वास्थ्य विभाग के परिवार नियोजन कार्यक्रम की उपलब्धियों में कोई खास इजाफा नहीं हो पाया है. जिसके कारण परिवार नियोजन कार्यक्रम में मुंगेर स्वास्थ्य विभाग लगातार पिछड़ रहा है.

दूसरे परिवार नियोजन पखवाड़ा का प्रखंडवार उपलब्धि

प्रखंड महिला बंध्याकरण पुरुष नसबंदी

असरगंज 17 1बरियारपुर 12 0धरहरा 9 0जमालपुर 24 0खगड़पुर 12 0सदर प्रखंड 16 0संग्रामपुर 10 0तारापुर 34 0टेटियाबंबर 16 1सदर अस्पताल 51 2

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel