18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेंगू की एक और संभावित मरीज भर्ती, एलाइजा जांच का लिया गया सैंपल

डेंगू जांच में वह एनएस-1 पॉजिटिव पायी गयी.

– 48 घंटों में ही सदर अस्पताल में भर्ती हुये डेंगू के दो संभावित मरीज

मुंगेर

जिले में अब डेंगू संक्रमण की संभावना तेजी से बढ़ने लगी है. इसका अंदाजा केवल इसी से लगाया जा सकता है कि मात्र 48 घंटों में ही सदर अस्पताल के डेंगू वार्ड में दो संभावित मरीज भर्ती हो चुके हैं. जिसका सैंपल एलाइजा जांच लिये लिया गया है. जो सोमवार को आयेगा. जिसके बाद ही दोनों मरीजों के कंफर्म डेंगू की पुष्टि हो पायेगी. इस बीच बारिश के कारण शहर में हो रहे जलजमाव ने डेंगू की संभावना को और अधिक बढ़ा दिया है.

बताया गया कि रविवार को लखीसराय जिले के बकरपुर निवासी रौशन कुमारी की 18 वर्षीय पत्नी प्रिया कुमारी को परिजनों द्वारा इलाज के लिये सदर अस्पताल लाया गया. जहां डेंगू जांच में वह एनएस-1 पॉजिटिव पायी गयी. जिसका प्लेटलेटस 62 हजार था. जिसके बाद चिकित्सकों द्वारा उसे डेंगू वार्ड में भर्ती कर दिया गया. विदित हो कि इससे पहले 13 सितंबर शनिवार को भी पूरबसराय निवासी विजय कुमार की साली शर्मिला कुमारी को डेंगू संभावित पाये जाने के बाद डेंगू वार्ड में भर्ती किया गया है. दोनों ही मरीज सदर अस्पताल में जांच के दौरान डेंगू संभावित पाये गये हैं. जिसका सैंपल भी एलाइजा जांच के लिये लिया गया है. जिसका रिर्पोट सोमवार को आयेगा. अस्पताल उपाधीक्षक डॉ निरंजन कुमार ने बताया कि डेंगू के दो संभावित मरीजों को भर्ती किया गया है. जिसका इलाज किया जा रहा है. वहीं दोनों मरीजों का सैंपल एलाइजा जांच के लिये लिया गया है. सोमवार को रिर्पोट आने के बाद ही डेंगू की कंफर्म पुष्टि हो पायेगी.

बारिश के बीच जलजमाव ने बढ़ायी डेंगू की संभावना

बता दें कि बीते दिनों जिले में आये बाढ़ के कारण वैसे ही जिले के बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में जलजमाव की स्थिति बनी हुयी है. वहीं बीच-बीच में हो रही बारिश के कारण मुुंगेर शहर के कई क्षेत्रों में जलजमाव हो रहा है. जिससे डेंगू की संभावना और अधिक बढ़ गयी है. जबकि इस बीच जिला प्रशासन, नगर निगम और स्वास्थ्य विभाग बचाव को लेकर पूरी तरह लापरवाह बना है. विदित हो कि साल 2024 में भी प्रशासनिक लापरवाही के कारण शहर का कई क्षेत्र डेंगू का हॉट स्पॉट बन गया था. जिसमें मककसपुर, पूरबसराय, लल्लू पोखर, बेकापुर, गुलजार पोखर आदि क्षेत्र शामिल था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel