– जिला के प्रभारी मंत्री सह पंचायती राज मंत्री ने सक्षमता परीक्षा पास शिक्षकों को बांटे नियुक्ति पत्र मुंगेर. सक्षमता परीक्षा पास विशिष्ट शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र वितरण कार्यक्रम का आयोजन शनिवार को प्रेक्षागृह में किया गया, जिसमें जिले के 584 विशिष्ट शिक्षकों के बीच पंचायती राज मंत्री सह जिला के प्रभारी मंत्री केदार प्रसाद गुप्ता और डीएम अवनीश कुमार सिंह ने नियुक्ति पत्र का वितरण किया. मंत्री ने कहा कि नीतीश कुमार सबसे ज्यादा रोजगार और सरकारी नौकरी देने वाले मुख्यमंत्री हैं. उन्होंने जो वादा किया उसे पूरा करने का काम किया. उन्होंने 10 लाख युवाओं को नौकरी देने का वादा किया था, आज सरकार 12 लाख युवाओं को नौकरी देने जा रही है. 12 लाख बेरोजगारों को रोजगार देने का वादा किया था, आज 20 लाख बेरोजगारों को रोजगार से जोड़ने का काम किया जा रहे है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के विकसित भारत के सपने को साकार करने का महत्वपूर्ण जिम्मेदारी आप शिक्षकों के कंधों पर है. आपके द्वारा तैयार भावी पीढ़ी ही विकासित भारत के सपनों को साकार करेंगे. मौके पर प्रभारी जिला शिक्षा पदाधिकारी मो असगर अली सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है