BSNL Annual Plan: हर तरफ जियो, एयरटेल और वीआई के रिचार्ज प्लान्स के महंगे होने की चर्चा हो रही है. इसी बीच सरकारी टेलीकॉम कंपनी BSNL अपने यूजर्स के लिए नये प्लान्स और ऑफर लेकर आ रहा है. अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया एक्स प्लेटफॉर्म्स पर BSNL ने एक प्लान के बारे में पोस्ट किया है. ये प्लान कंपनी का एनुअल प्लान यानी कि पूरे 365 दिनों वाला प्लान है, जिसकी कीमत प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों के एनुअल प्लान से कम है. इतना ही नहीं, अपने इस एनुअल प्लान में BSNL 365 दिनों तक अनलिमिटेड कॉलिंग, फ्री मैसेजिंग और डेटा का फायदा दे रही है. आइए जानते हैं इस प्लान के बारे में.
बीएसएनएल का एनुअल प्लान
BSNL अपने सस्ते प्लान्स के लिए जानी जाती है. ऐसे में अब कंपनी अपने यूजर्स को सस्ते में एनुअल प्लान भी ऑफर कर रही है. बीएसएनएल के इस एनुअल प्लान में यूजर्स किसी भी नेटवर्क पर अनलिमिटेड कॉलिंग और हर दिन 100 फ्री SMS का फायदा उठा सकते हैं. डेटा कि बात करें, तो इस प्लान में कंपनी यूजर्स को हर दिन 3GB डेटा का फायदा दे रही है. यानी कि पूरे साल भर जितनी चाहे उतनी बातें करिए, जितना मन उतना डेटा का इस्तेमाल करिए और तो और फ्री में मैसेजिंग का भी फायदा उठाइए.
क्या है कीमत?
बीएसएनएल के इस एनुअल प्लान की कीमत जियो, एयरटेल और वीआई के एनुअल प्लान से कम है. जहां प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियां अपने यूजर्स को 3599 रुपये में एनुअल प्लान ऑफर कर रही है, वहीं बीएसएनएल अपने यूजर्स के लिए सिर्फ 2799 रुपये में एनुअल प्लान लेकर आया है. यानी कि प्राइवेट टेलीकॉम कंपनियों से 800 रुपये कम में बीएसएनएल अपने यूजर्स को 365 दिन तक कॉलिंग-डेटा का फायदा दे रहा है.
यह भी पढ़ें: BSNL का बड़ा धमाका, इस प्लान में दे रहा अब रोज 2.5GB डेटा, वो भी पूरे साल
यह भी पढ़ें: 5 रुपये में 2GB डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग, BSNL के इस पैक के सामने Airtel और Jio पानी भरेंगे

