BSNL Budget Plan: निजी कंपनियों के महंगे रिचार्ज के बीच BSNL ने ग्राहकों को राहत देते हुए ऐसा प्लान पेश किया है, जो बजट यूजर्स के लिए किसी तोहफे से कम नहीं. मात्र 347 रुपये में मिलने वाले फायदे ने Airtel और Jio को चौंका दिया है.
1. सबसे सस्ता और दमदार प्लान
BSNL का नया रिचार्ज 347 रुपये का है, जिसकी वैधता 56 दिन है. यानी रोजाना खर्च सिर्फ 5 रुपये से भी कम. इतनी कम कीमत में मिलने वाले फायदे इसे आम यूजर्स के बीच चर्चा का विषय बना रहे हैं.
2. अनलिमिटेड कॉलिंग का मजा
इस प्लान की सबसे बड़ी खासियत है अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग. देशभर में किसी भी नेटवर्क पर बिना अतिरिक्त शुल्क के कॉल कर सकते हैं. रोमिंग में भी कॉलिंग बिल्कुल मुफ्त रहती है, जिससे यात्रियों को अलग से रिचार्ज की चिंता नहीं करनी पड़ती.
3. रोजाना 2GB हाई-स्पीड डेटा
डेटा यूजर्स के लिए यह प्लान जैकपॉटहै. हर दिन 2GB हाई-स्पीड इंटरनेट मिलता है. पूरे प्लान की अवधि में लगभग 100GB डेटा उपलब्ध होता है, जो स्ट्रीमिंग, सोशल मीडिया और ऑनलाइन काम के लिए पर्याप्त है.
4. SMS का भी फायदा
कॉलिंग और डेटा के साथ यूजर्स को रोजाना 100 फ्री SMS मिलते हैं. बैंकिंग अलर्ट्स, OTP और जरूरी मैसेज भेजने में यह सुविधा बेहद काम आती है.
5. जियो का सालभर वाला प्लान
BSNL के बजट प्लान के मुकाबले Jio ने लंबी वैधता वाला ऑफर दिया है. 1748 रुपये में 336 दिन की वैधता वाला यह प्लान उन लोगों के लिए है जो बार-बार रिचार्ज से बचना चाहते हैं. इसमें भी अनलिमिटेड कॉलिंग और फ्री SMS की सुविधा मिलती है.
यह भी पढ़ें: जियो का सबसे सस्ता पैक, अनलिमिटेड कॉलिंग और डेटा के साथ 28 दिन की वैलिडिटी
यह भी पढ़ें: BSNL का क्रिसमस धमाका, 1 रुपये में 30 दिन तक फ्री कॉलिंग और डेटा, ऑफर इस दिन तक

