20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्व की तरह एनएचएम कर्मियों को मिलेगा मानदेय, अब नहीं होगा विलंब

राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर आदेश जारी किया गया है.

राज्य स्वास्थ्य समिति ने जारी किया आदेश

धरहरा. राज्य स्वास्थ्य समिति की ओर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के अंतर्गत कार्यरत स्वास्थ्यकर्मियों के वेतन भुगतान को लेकर आदेश जारी किया गया है. समिति के कार्यपालक निदेशक ने सिविल सर्जन को पत्र भेजकर यह निर्देश दिया है कि संविदा कर्मियों को वेतन का भुगतान स-समय पर किया जाए. पत्र में यह भी कहा गया है कि एनएचएम के अंतर्गत कार्यरत सभी संविदा पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति एफआरएएस के माध्यम से दर्ज की जा रही थी. इसी के आधार पर उनके मानदेय का भुगतान किया जाना निर्धारित था. लेकिन वर्तमान में इस व्यवस्था के तहत वेतन भुगतान में देरी की शिकायतें प्राप्त हो रही थी और कर्मियों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था. इसी कठिनाइयों को देखते हुए राज्य स्वास्थ्य समिति ने एफआरएएस व्यवस्था को शिथिल करने का निर्णय लिया है और पूर्व की तरह संविदा कर्मियों को मानदेय भुगतान करने की बात कही है. ज्ञात हो कि एफआरएएस प्रणाली लागू होने के बाद कई एनएचएम कर्मियों ने वेतन भुगतान में हो रही देरी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन और हड़ताल भी की थी. इसी समस्याओं को देखते हुए समिति ने कदम उठाया है. स्वास्थ्य समिति के इस निर्णय से संविदाकर्मियों को समय पर मानदेय मिलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें