18.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

डेयरी परियोजना के शिलान्यास के साथ ही जमालपुर में नये औद्योगिक अध्याय का आरंभ

औद्योगिक नगरी जमालपुर में राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के तहत मदर डेयरी के प्रोसेसिंग यूनिट के शिलान्यास के साथ ही यहां नये औद्योगिक अध्याय का शनिवार को शुभारंभ हो गया

जमालपुर. औद्योगिक नगरी जमालपुर में राष्ट्रीय डेयरी डेवलपमेंट बोर्ड के तहत मदर डेयरी के प्रोसेसिंग यूनिट के शिलान्यास के साथ ही यहां नये औद्योगिक अध्याय का शनिवार को शुभारंभ हो गया. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा मंत्रोच्चार के बीच बियाडा औद्योगिक क्षेत्र में इसकी आधारशिला रखी गयी. मौके पर जहां राज्य के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी एवं केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह मौजूद थे. वहीं मदर डेयरी के मीनेश साह सहित बड़ी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी भी मौजूद थे. जमालपुर की पहचान पूर्व से ही एक औद्योगिक नगरी के रूप में रही है और 1862 में स्थापित जमालपुर रेल कारखाना न सिर्फ बिहार, बल्कि पूरे देश में एक अलग पहचान रखती है. यूं तो पूर्व से ही बियाडा में छोटे-छोटे उद्योग लगाये गये थे, लेकिन समय के साथ यह पूरी तरह बंद हो चुका था. मुंगेर के सांसद एवं केंद्रीय मत्स्य पालन, पशुपालन एवं डेयरी मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह की पहल पर आज उसी औद्योगिक क्षेत्र में मदर डेयरी के प्रोसेसिंग यूनिट की आधारशिला रखी गयी है. निश्चित रूप से यह इस क्षेत्र में विकास को एक गति प्रदान करेगी. वर्तमान में इस यूनिट में एक लाख लीटर दूध प्रतिदिन प्रोसेसिंग करने की बात कही गयी है. साथ ही इस क्षेत्र के लगभग 250 युवाओं को रोजगार भी मिलेगा. मुख्यमंत्री ने शिलान्यास स्थल पर ईंट लगाकर इसका शुभारंभ किया. जाहिर है कि न सिर्फ जमालपुर बल्कि मुंगेर जिले में उद्योग की नई नींव डाली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel