प्रतिनिधि, हवेली खड़गपुर एसटीएफ एवं हवेली खड़गपुर थाना पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में रविवार को नगर के आंबेडकर चौक से वांछित नक्सली बिपिन ठाकुर को गिरफ्तार किया गया. वह रमनकाबाद पश्चिम पंचायत के बड़की हथिया गांव का रहने वाला है. पुलिस के अनुसार बिपिन ठाकुर वर्ष 2021 के नक्सल मामले में वांछित था और लंबे समय से फरार चल रहा था. बताया जाता है कि एसटीएफ एवं हवेली खड़गपुर थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर आंबेडकर चौक के समीप घेराबंदी कर बिपिन ठाकुर को दबोचा. हवेली खड़गपुर पुलिस के अनुसार बिपिन ठाकुर का संबंध नक्सली संगठन से रहा है और वह संगठन के लिए कई बार लॉजिस्टिक सपोर्ट तथा सूचना पहुंचाने का कार्य करता था. उसकी गिरफ्तारी से इलाके में नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने में मदद मिलेगी. गिरफ्तार बिपिन से पूछताछ जारी है, जिससे अन्य साथियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिलने की संभावना जताई जा रही है. हवेली खड़गपुर पुलिस ने बताया कि बिपिन ठाकुर के खिलाफ 2021 में हुए नक्सली घटनाक्रम में उसकी संलिप्तता रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

