21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नपे सदर अस्पताल उपाधीक्षक

डीएम के निरीक्षण में दिखी सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था,

प्रसव केंद्र में बुधवार की रात गर्भवती को रेफर करने पर भड़के डीएम, चिकित्सक से मांगा स्पष्टीकरण

अस्पताल उपाधीक्षक कार्यालय में उपस्थिति पंजी की ली तस्वीर, कई चिकित्सक व कर्मी मिले अनुपस्थित

मुंगेर.सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था को लेकर लगातार मिल रही शिकायतों को लेकर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह गुरुवार की सुबह नौ बजे अचानक अस्पताल पहुंच गये. और उनके निरीक्षण में सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्था की पोल खुल गयी. इस दौरान जहां कई चिकित्सक व स्वास्थ्यकर्मी अनुपस्थित मिले. वहीं बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रमन कुमार नप गये. उन्हें हटाकर जिलाधिकारी ने अब डाॅ रामप्रवेश को उपाधीक्षक की जिम्मेदारी दे दी है.

गुरुवार की सुबह नौ बजे जिलाधिकारी सबसे पहले अस्पताल उपाधीक्षक के कार्यालय पहुंचे, जहां उस समय केवल एक चतुर्थवर्गीय कर्मी ही मौजूद था. पूरा कार्यालय खाली पड़ा था. इसके बाद उन्होंने वहां उपस्थिति पंजी की जांच की. इसके साथ ही अपने मोबाइल में उपस्थिति पंजी की तस्वीर भी ली. वे उपाधीक्षक कार्यालय खाली होने को लेकर नाराज दिखे. डीएम के अस्पताल निरीक्षण की सूचना पर सिविल सर्जन डाॅ विनोद कुमार सिन्हा तथा जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीएम मो फैजान आलम अशरफी सदर अस्पताल पहुंचे. इसके बाद जिलाधिकारी ने मॉडल अस्पताल में संचालित इमरजेंसी वार्ड का निरीक्षण किया. जहां सभी व्यवस्थाएं दुरूस्त थी. हालांकि इस दौरान डीएम ने इरमजेंसी वार्ड को पूरी तरह संचालित करने का निर्देश भी दिया.

गर्भवती को रेफर करने पर भड़के डीएम

जिलाधिकारी बुधवार की रात प्रसव केंद्र से गर्भवती को रेफर किये जाने के मामले की भी जानकारी ली. इस दौरान बताया गया कि बुधवार की रात बेगूसराय जिले के पचबीर निवासी शाहनी परवीन, जिसका मायका नयागांव में है. उसे परिजनों ने प्रसव केंद्र लाया था, जिसे देर रात सिजेरियन प्रसव की जरूरत पड़ी. लेकिन चिकित्सक डाॅ स्वाति अटोलिया ने सिजेरियन प्रसव न करा उसे रेफर कर दिया. इसे लेकर परिजनों द्वारा हंगामा भी किया गया था. इसके बाद जिलाधिकारी पूरी तरह भड़क गये. उन्होंने महिला चिकित्सक डाॅ स्वाति अटोलिया को जमकर फटकार लगाते हुए सिविल सर्जन को चिकित्सक से स्पष्टीकरण मांगने तथा वेतन रोकने का निर्देश दिया.

———————————————————————-

बॉक्स

———————————————————————-

पर्ची कटाने में मरीजों को हो रही परेशानी दूर करने का दिया निर्देश

मुंगेर. जिलाधिकारी प्री-फैब्रिकेटेड अस्पताल में संचालित ओपीडी पहुंचे. जहां उन्होंने सबसे पहले पर्ची काउंटर पर पहुंचकर वहां तैनात डाटा ऑपरेटर संजय कुमार से भव्या एप से पर्ची काटने की जानकारी ली. इसके साथ ही मरीज के पर्ची काटने की प्रक्रिया को देखा. इस दौरान कई मरीजों ने शिकायत की कि एंड्रायड मोबाइल नहीं होने के कारण यहां पर्ची नहीं काटा जाता है. अससे कई मरीज इलाज नहीं करा पाते हैं. जिसे लेकर डीएम ने डीपीएम को निर्देश दिया कि ओपीडी में बिना मोबाइल के भी पर्ची काटने की अतिरिक्त व्यवस्था की जाये, ताकि बिना मोबाइल के आने वाले मरीजों को परेशानी न हो.

———————————————————————-बॉक्स

———————————————————————-

ओपीडी की व्यवस्था पर दिखे नाराज

मुंगेर :

ओपीडी निरीक्षण के दौरान दंत चिकित्सक डाॅ पुतुल कुमारी का विभाग बंद पाया गया. इसे लेकर सिविल सर्जन ने बताया कि डाॅ पुतुल अवकाश पर हैं. हालांकि डीएम ने कहा कि दंत चिकित्सक को लेकर कई शिकायतें मिल रही है. इसकी जांच कर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें. इस दौरान डीएम ने जांच केंद्र पहुंचकर वहां उपलब्ध पैथोलॉजी जांच सुविधा का जायजा लिया. इसमें उन्होंने अस्पताल में सभी 52 प्रकार की पैथोलॉजी जांच उपलब्ध रखने का निर्देश दिया. इसके साथ ही अस्पताल में थाइराइड जांच की सुविधा नहीं होने पर बीएमएसआइसीएल से बात कर थाइराइड जांच मशीन उपलब्ध कराने का निर्देश सिविल सर्जन को दिया. इस दौरान डीएम ने कहा कि अस्पताल को लेकर लगातार शिकायतें मिल रही थी, जिसे लेकर निरीक्षण किया गया. इस दौरान कई कमियां पायी गयी है. इसे लेकर सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया है.

——————————————–

बॉक्स

———————————————

अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रमन कुमार पर गिरी गाज

मुंगेर. जिलाधिकारी के निरीक्षण के बाद सदर अस्पताल की बदहाल व्यवस्थाओं को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रमन कुमार पर गाज गिरी है. इसमें डीएम ने कार्रवाई करते हुए डाॅ रमन कुमार को अस्पताल उपाधीक्षक पद से हटाते हुए डाॅ रामप्रवेश प्रसाद को उपाधीक्षक की जिम्मेदारी दी है. जिलाधिकारी कार्यालय ये जारी पत्र में कहा गया है कि निरीक्षण के क्रम में सदर अस्पताल में कई चिकित्सक व कर्मी अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाये गये. इसके साथ ही अस्पताल प्रबंधन में कई त्रुटियां भी पायी गयी. इससे स्पष्ट होता है कि अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रमन कुमार नियमित रूप से अस्पताल की व्यवस्था का निरीक्षण व अनुश्रवण नहीं कर रहे हैं, जो उनके कर्तव्य के प्रति लापरवाही एवं कार्यों में अरुचि को दर्शाता है. ऐसे में उनके द्वारा बरती गयी लापरवाही, कर्तव्य निर्वहन में अरुचि को लेकर अस्पताल उपाधीक्षक पद से विमुक्त करते हुये डाॅ रामप्रवेश प्रसाद को सदर अस्पताल उपाधीक्षक के लिए नामित किया जाता है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel