20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर विश्वविद्यालय की लापरवाही पेंशनरों पर पड़ रही भारी

सेवांत लाभ के रूप में एक भी रूपये का लाभ नहीं मिला है.

सेवानिवृति के 11 माह बाद भी सेवानिवृत प्राध्यापक को नहीं मिला सेवांत लाभ

मुंगेर

———————–

मुंगेर विश्वविद्यालय से सेवानिवृत हुए पेंशनरों को सेवानिवृति के 11 माह बाद भी न तो सेवांत लाभ मिला है और न ही अब तक पेंशन का भुगतान ही शुरु किया गया है. एमयू के अधीन संचालित केएसएस कालेज के सेवानिवृत प्राचार्य तथा विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के संकायाध्यक्ष रहे प्रो. अजय कुमार नवंबर 2024 में सेवानिवृत हुए. लेकिन उन्हें सेवांत लाभ के रूप में एक भी रूपये का लाभ नहीं मिला है. जबकि राज्य सरकार ने स्पष्ट निर्देश दे रखा है कि सेवानिवृत होने वाले सरकारी कर्मियों को सेवानिवृति के दिन ही सभी प्रकार के सेवांत लाभ का भुगतान कर दिया जाना है.

कहते हैं कुलसचिव

कुलसचिव डा. घनश्याम राय ने बताया कि मेरे यहां कोई भी संचिका खासकर सेवांत लाभ अथवा पेंशन से जुड़ी संचिका लंबित नहीं है. इस मामले में सरकार का स्पष्ट निर्देश है कि कर्मी जिस दिन सेवानिवृत हों उन्हें उसी दिन हर प्रकार के सेवांत लाभ का भुगतान कर दिया जाय. मैंने इसे लेकर सभी कर्मियों को भी स्पष्ट निर्देश दे रखा है. यदि इस प्रकार का मामला है तो इस पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel