15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Munger News: आग ताप रहे बच्चे से एक युवक ने सिगरेट मंगाया, इंकार करने पर सिर में मार दी गोली

Munger News: मुंगेर में एक अपराधी प्रवृति के युवक ने आग ताप रहे बच्चे से सिगरेट लाने को कहा. बच्चे ने जब इंकार कर दिया तो उसके सिर में गोली मार दी.

Munger News: मुंगेर जिले के धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव से दुखद खबर आ रही है, जहां पर मंगलवार को दुकान से सिगरेट लाने से इंकार करने पर एक अपराधी ने 8 वर्षीय अंशु के सिर में गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. गंभीर स्थिति में उसे सदर अस्पताल लाया गया. लेकिन बेहतर इलाज के लिए बच्चे को हायर सेंटर रेफर कर दिया. इधर, घटना की सूचना पर पहुंची धरहरा थाना पुलिस ने घटनास्थल से एक खोखा बरामद किया है. गोली मारने वाला अपराधी फरार हो गया है.

सिगरेट नहीं लाने पर मार दी गोली

जानकारी के अनुसार, धरहरा थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी रौशन कुमार के घर में कुछ काम चल रहा है. घर के पास ही ठंड से बचने के लिए अलाव जल रहा था. जहां पर रौशन का 8 वर्षीय पुत्र अंशु कुमार अलाव सेक रहा था. तभी गांव का एक आपराधिक किस्म का युवक वहां आकर अलाव सेकने लगा. उसने अंशु को पास के दुकान से सिगरेट खरीद कर लाने को कहा. लेकिन अंशु ने मना कर दिया. जिसके बाद दोनों में बहस होने लगी. तभी उक्त युवक ने पिस्तौल निकाला और अंशु के सिर में मार दी. गोली लगते ही अंशु वहीं पर गिर पड़ा. जबकि अपराधी और वहां अलाव सेक रहे सभी लोग फरार हो गये. परिजन दौड़ कर पहुंचे तो अंशु लहुलुहान पड़ा हुआ था. जिसे उठा कर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र धरहरा ले जाया गया. जहां से उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर भेज दिया गया.

बिहार की खबरें पढ़ने के लिए यहां पर क्लिक करें

घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल

अंशु को लेकर परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. लेकिन चिकित्सक ने बताया कि उसके सिर में पिलेट फंसा हुआ और यहां सर्जन चिकित्सक नहीं है. ऑपरेशन कर पिलेट निकालना मुश्किल है. जिसके बाद उसे सदर अस्पताल से हायर सेंटर रेफर कर दिया गया. परिजनों ने बताया कि पड़ोस में रहने वाले सूरज साव का बेटा नीतीश कुमार अपराधिक प्रवृति का है और उसने अलाव सेकने के समय उसके बेटे को गोली मार दिया. इधर अंशु को गोली लगने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है. अंशु गांव के स्कूल में ही कक्षा चतुर्थ में पढ़ाई करता है.

Also Read: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में 99 देशों से धर्म प्रतिनिधि लेंगे भाग, कॉरिडोर बनने के बाद पहली बार विराजेंगे बाबा विश्वनाथ

Radheshyam Kushwaha
Radheshyam Kushwaha
पत्रकारिता की क्षेत्र में 12 साल का अनुभव है. इस सफर की शुरुआत राज एक्सप्रेस न्यूज पेपर भोपाल से की. यहां से आगे बढ़ते हुए समय जगत, राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान न्यूज पेपर के बाद वर्तमान में प्रभात खबर के डिजिटल विभाग में बिहार डेस्क पर कार्यरत है. लगातार कुछ अलग और बेहतर करने के साथ हर दिन कुछ न कुछ सीखने की कोशिश करते है. धर्म, राजनीति, अपराध और पॉजिटिव खबरों को पढ़ते लिखते रहते है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel