मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय में शिक्षकों के लिए दोबारा प्रमोशन की प्रक्रिया आरंभ हो गयी है. जिसमें पूर्व में प्रमोशन पाने से वंचित रह गये अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान तथा बांग्ला के शिक्षकों सहित बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से वर्ष 2019 और 2020 में योगदान देने वाले वैसे शिक्षक, जो प्रमोशन की अर्हता पूरी कर चुके हैं, वैसे शिक्षक शामिल होंगे. जिसमें सभी शिक्षकों को 15 अक्तूबर तक प्रमोशन के लिए आवेदन करना है. इसके लिए विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है. विश्वविद्यालय द्वारा जारी सूचना के अनुसार, पूर्व में प्रमोशन पाने से वंचित रह गये अर्थशास्त्र, राजनीति विज्ञान तथा बांग्ला के शिक्षकों सहित बिहार विश्वविद्यालय सेवा आयोग से वर्ष 2019 और 2020 में योगदान देने वाले शिक्षक इस प्रमोशन प्रक्रिया में शामिल होंगे, जो सेवा के चार साल बाद की अर्हता पूरी कर चुके होंगे. इसमें सभी शिक्षकों को 15 अक्तूबर तक डीएसडब्ल्यू कार्यालय में अपना आवेदन जमा करना होगा. वहीं वैसे शिक्षक, जो पूर्व में प्रमोशन के लिए आवेदन कर चुके हैं. उन शिक्षकों को भी उक्त अवधि तक नया आवेदन करना होगा. बता दें कि इसमें शिक्षकों का प्रमोशन दो कैटेगरी में होगा. जिसमें एक प्रमोशन ऑफ टीचर अंडर कैरियर एडवांस स्कीम के तहत होगा, जबकि दूसरा प्रमोशन टीचर अंडर मैरिट प्रमोशन एंड टाइम बॉन्ड स्कीम के तहत होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

