15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमयू ने जारी की पीजी सेमेस्टर-2 के लिये दूसरी मैरिट लिस्ट, एक दिसंबर से नामांकन

मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 20 पीजी विभाग व 9 पीजी सेंटर के लिए सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-एक में नामांकन को लेकर दूसरी मैरिट लिस्ट जारी कर दी है

छह दिसंबर तक दस्तावेज सत्यापन का समय, आठ दिसंबर तक नामांकन व रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने का मौका

मुंगेर.

मुंगेर विश्वविद्यालय ने अपने 20 पीजी विभाग व 9 पीजी सेंटर के लिए सत्र 2025-27 पीजी सेमेस्टर-एक में नामांकन को लेकर दूसरी मैरिट लिस्ट जारी कर दी है. जिसमें चयनित विद्यार्थियों के लिए नामांकन और रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया एक दिसंबर से आरंभ की जायेगी. इसके लिए विश्वविद्यालय ने सूचना जारी कर दी है.

सूचना के अनुसार पीजी सेमेस्टर-एक में नामांकन के लिए दूसरी मैरिट लिस्ट जारी कर दी गयी है. जिसमें चयनित विद्यार्थियों को अपने संबंधित पीजी विभाग तथा पीजी सेंटर में नामांकन और रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज सत्यापन कराने के लिए 1 से 6 दिसंबर तक का समय दिया गया है. छह दिसंबर तक दस्तावेज सत्यापन कराते हुए नामांकन शुल्क जमा करने वाले तथा रजिस्ट्रेशन के लिए दस्तावेज सत्यापन कराने वाले विद्यार्थियों को ही 8 दिसंबर तक रजिस्ट्रेशन शुल्क जमा करने का समय दिया जायेगा. वही नामांकन और रजिस्ट्रेशन रसीद शुल्क जमा करने के बाद निकालना विद्यार्थियों के लिए अनिवार्य होगा. इसके अतिरिक्त सभी कोटि की छात्राओं सहित एससी-एसटी वर्ग के छात्र-छात्राओें को शून्य पेमेंट पर क्लिक कर वैरिफाय करना अनिवार्य होगा, अन्यथा उनका नामांकन रद्द माना जायेगा. विदित हो कि इसके पूर्व एमयू द्वारा उक्त सत्र में नामांकन के लिए जारी पहले मैरिट लिस्ट में कुल 3560 विद्यार्थियों का चयन किया था. जिसकी नामांकन व रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 28 नवंबर तक पूर्ण की गयी. इस दौरान पहले मैरिट लिस्ट में चयनित कुल 2655 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. जिसमें कला संका में 2046, विज्ञान संकाय में 510 तथा वाणिज्य संकाय में 99 विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. जबकि कुल 2558 विद्यार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया. जिसमें कला संकाय में 1958, विज्ञान संकाय में 463 तथा वाणिज्य संकाय में 90 विद्यार्थी शामिल हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel