मुंगेर. इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट 2025-26 के लिये रविवार को आरडी एंड डीजे कॉलेज में मुंगेर विश्वविद्यालय के लिये महिला व पुरूष टीम का चयन किया गया, जहां कुलसचिव प्रो घनश्याम राय, कॉलेज के प्राचार्य प्रो बिजेंद्र कुमार सहित कई शिक्षक व अधिकारी मौजूद थे. डीजे कॉलेज के खेल सचिव मुनींद्र कुमार सिंह ने बताया कि ईस्ट जोन का इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन संबलपुर यूनिवर्सिटी उड़ीसा में किया जाएगा. इसमें पुरुष बैडमिंटन टूर्नामेंट का आयोजन 17 से 21 दिसंबर तक किया जाएगा. महिला वर्ग का इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट 20 से 24 दिसंबर तक किया जाएगा. इसके लिये विश्वविद्यालय के महिला व पुरूष वर्ग टीम की सूची जारी की गयी है. चयन सिमिति में चीफ रेफरी के रूप में जिला बैडमिंटन एसोसिएशन के बिरेंद्र भारती, चयनकर्ता के रूप में बीआरएम कॉलेज के डॉ रामरेखा, आब्जर्वर के रूप में प्राध्यापक डॉ शहीद राजा जमाल थे. इंटर यूनिवर्सिटी बैडमिंटन टूर्नामेंट के लिए विश्वविद्यालय स्तरीय 10 दिन के कैंप करने का सुझाव दिया है, ताकि खिलाड़ियों के प्रतिभा को निखारा जा सके और टूर्नामेंट में बेहतर प्रदर्शन हो सके. चयनित खिलाड़ियों की सूची जारी होने के बाद डीएसडब्ल्यू ने कहा कि खिलाड़ियों को ससमय सुविधा प्रदान की जाएगी.
पुरूष टीम
उत्सव कुमार – डीएसएम कॉलेज झाझा
आकाश कुमार- डीएसएम कॉलेज झाझामहमूद आलम- आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
फरहान अख्तर- आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेरकुमार शुभम प्रकाश- केएसएस कॉलेज लखीसराय
उमंग शर्मा – केएसएस कॉलेज लखीसरायअनिमेष कुमार झा- आरएस कॉलेज तारापुर
जेआरएस कॉलेज से सूरज कुमार व कोशी कॉलेज खगड़िया से कुमार शुभम दीप को स्टैंड बाय में रखा गया है.————————————-
महिला टीम
गुड़िया कुमारी – जेआरएस कॉलेज जमालपुर
रिया बनर्जी – जेआरएस कॉलेज जमालपुरईंशा खान – आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेर
तेजस्विता कुमारी – आरडी एंड डीजे कॉलेज, मुंगेरआदित्या श्रीवास्तव – डीएसएम कॉलेज झाझा
महिला कॉलेज खगड़िया से लवली कुमारी व चिंकी कुमारी को स्टैंड बाय में रखा गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

