16.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सिपाही भर्ती दौड़ का अभ्यास कर रही युवती से मोबाइल की छिनतई, बदमाश फरार

सिपाही भर्ती के लिए दौड़ का अभ्यास कर रही एक युवती से पिकअप वाहन के चालक ने मोबाइल की छिनतई कर फरार हो गया.

हवेली खड़गपुर. हवेली खड़गपुर-गंगटा मुख्य मार्ग में रायटोला पुल के समीप रविवार की सुबह सिपाही भर्ती के लिए दौड़ का अभ्यास कर रही एक युवती से पिकअप वाहन के चालक ने मोबाइल की छिनतई कर फरार हो गया. इस मामले में युवती ने गंगटा थाना पुलिस को सूचित कर घटना से अवगत करा कर कार्रवाई की मांग की. बताया जाता है कि खड़गपुर थाना क्षेत्र के मंझगाय निवासी मनोहर साह की पुत्री नीलू कुमारी प्रतिदिन की तरह रविवार की सुबह सिपाही भर्ती के लिए रायपुरा से मिल्की गांव के बीच दौड़ की प्रैक्टिस कर रही थी. तभी रायटोला पुल के समीप एक पिकअप वाहन के चालक ने युवती के बगल में वाहन को रोक दिया और उससे मोबाइल छीन कर फरार हो गया. इसके बाद युवती ने वाहन चालक को पकड़ने के लिए ने शोर भी मचाया, लेकिन सुबह के समय लोगों की संख्या कम रहने के कारण चालक खड़गपुर की ओर भागने में सफल रहा. युवती ने इसकी सूचना गंगटा थाना को पुलिस को दी, जिसके बाद गंगटा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और युवती से पूछताछ कर आसपास लगे सीसीटीवी के वीडियो फुटेज को खंगालने में जुट गयी. पुलिस ने बताया कि युवती से मोबाइल छीनने वाला वाहन चालक एवं वाहन का पता लगाया जा रहा है. शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश कर दिया जायेगा और आरोपित को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel