26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

छात्राओं को निर्भीक व निडर बना रहा मिशन साहसी

पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय में एबीवीपी की ओर से आयोजित सात दिवसीय मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया.

हवेली खड़गपुर. महिला सशक्तिकरण के उद्देश्य से नगर के पंचकुमारी कन्या उच्च विद्यालय में एबीवीपी की ओर से आयोजित सात दिवसीय मिशन साहसी कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें स्कूली छात्राएं आत्मरक्षा का प्रशिक्षण लेकर निर्भीक व निडर बन रही हैं. ट्रेनर राजू शर्मा और अनंत कुमार मिश्रा छात्राओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं. प्रशिक्षक छात्राओं को शरारती तत्वों से निबटने के लिए कराटा, जूडो, ताइक्वांडो सहित आत्मरक्षा के कई टिप्स बताये. प्रशिक्षण ले रही छात्रा खुशी, माधुरी, मुस्कान, अमृता, चांदनी, हिना, जूली सहित अन्य ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा चलाए जा रहा मिशन साहसी अभियान से काफी फायदा मिल रहा है. इस प्रशिक्षण में हम लड़कियों को आत्मविश्वास और आत्मबल के साथ-साथ आत्मरक्षा के त्वरित और कारगर कौशल को सिखाया जा रहा है. नगर उपाध्यक्ष प्रिंस रतन ने बताया कि इस अभियान के जरिए छात्राओं को निडर बनाने का प्रयास किया जाता है. मौके पर जिला संयोजक अंकित जायसवाल, प्रदेश सोशल मीडिया सह संयोजक सत्यम कुमार निराला, पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य शुभम केसरी, नगर मंत्री सौरभ झा, कार्यालय मंत्री सचिन कुमार, वार्ड पार्षद एवं पूर्व नगर मंत्री विक्की राय, कोषाध्यक्ष आर्यन केसरी, नीतेश मिश्रा, पिंकेश कुमार, सैलब झा, शुभम कुमार सहित अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें