24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रयागराज जाने वाली भीड़ प्रबंधन को लेकर एसडीएम ने की रेलवे एवं पुलिस के साथ बैठक

अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी रेलवे स्टेशन पर संबंधित थाना पुलिस को सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है.

* एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड की गाड़ी तैयार रखने का निर्देश जमालपुर प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ समापन में अब मात्र 8 दिन बचे हैं. बावजूद ट्रेनों में भीड़ बढ़ती जा रही है. इस दौरान अप्रिय घटना को रोकने के उद्देश्य से सदर अनुमंडल पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार ने मंगलवार को जमालपुर स्टेशन पर स्टेशन प्रबंधक कार्यालय में रेलवे और सुरक्षा एजेंसियों के साथ बैठक की. जहां महाकुंभ स्नान के लिए विभिन्न ट्रेनों से जाने वाले रेल यात्रियों की सुविधा को लेकर चर्चा की गयी. अधिकारियों ने कहा कि शनिवार और रविवार को अपेक्षाकृत अधिक भीड़ रहती है, ऐसे में विशेष सतर्कता जरूरी है. जो रेल यात्री प्लेटफॉर्म या यात्रा टिकट नहीं लेते हैं, उन्हें प्लेटफार्म पर एंट्री नहीं मिलेगी. एसडीएम ने एंबुलेंस और फायर ब्रिगेड गाड़ी को 24 घंटे तैयार रखने को कहा. बताया कि एंबुलेंस को पूर्वाह्न 10:00 बजे से अपराह्न 3:00 बजे तक स्टैंड बाय पर रखा जाना है. जिसमें बिहार सरकार और रेलवे के एंबुलेंस को लगाया गया है. इसके अतिरिक्त कहा गया कि भीड़ को व्यवस्थित रखने के लिए एनसीसी कैडेट को लगाया जा सकता है. जमालपुर होकर दिन में ही अधिकांश ट्रेन गुजरती है, इसलिए दिन के समय अधिक सर्तक रहें. अनुमंडल पदाधिकारी ने बताया कि जिले के सभी रेलवे स्टेशन पर संबंधित थाना पुलिस को सभी महत्वपूर्ण ट्रेनों के समय ड्यूटी करने का निर्देश दिया गया है. रेल अधिकारियों को कहा गया कि सभी ट्रेनों के बारे में समय पर अनाउंसमेंट करें. साथ ही टिकट लेकर यात्रा करने वाले रेल यात्री को उनकी ट्रेन आने के अधिक से अधिक 3 घंटा पहले प्लेटफार्म पर एंट्री दिया जाए. प्लेटफार्म पर प्रवेश के समय टिकट जांच किया जाए. इस दौरान लोकल थाना, सीओ तथा बीडीओ लगातार मॉनिटरिंग करेंगे. उन्होंने श्रद्धालुओं से भी अपील किया कि यदि किसी ट्रेन में अत्यधिक भीड़ हो जाती है तो उस ट्रेन से यात्रा करने से बचें और बाद वाली ट्रेन से यात्रा करें. मौके पर जमालपुर स्टेशन के नोडल पदाधिकारी केके दास, स्टेशन प्रबंधक संजय कुमार, बीडीओ डॉ. प्रभात रंजन, सीआईटी अमर कुमार, आरपीएफ इंचार्ज मुकेश कुमार सपेट, रेल थानाध्यक्ष स्वराज कुमार, जमालपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें