कोढ़ा. प्रखंड की चंदवा पंचायत के रूपसपुर स्थित मध्य विद्यालय चंदवा रूपसपुर में सोमवार की रात चोरी हो गयी. चोरों ने विद्यालय के एक कमरे का ताला तोड़कर एमडीएम योजना में उपयोग होने वाले कई आवश्यक बर्तन की चोरी कर ली. घटना के बाद विद्यालय परिसर में हड़कंप मच गया. विद्यालय के प्रधानाध्यापक नलिनी रंजन हांसदा ने बताया कि चोरी हुए सामानों में पतिला, हांडी समेत एमडीएम संचालन में उपयोग होने वाले महत्वपूर्ण बर्तन शामिल है. सुबह जब विद्यालय कर्मचारी पहुंचे तो कमरे का टूटा ताला और बिखरा सामान देखकर इसकी सूचना प्रधानाध्यापक को दी गयी. प्रधानाध्यापक ने मामले को गंभीर मानते हुए रौतारा थाना में आवेदन दर्ज कराया. सूचना मिलते ही रौतारा पुलिस, वार्ड सदस्य अमित कुमार, सुमित गांधी झा कोलासी मंडल अध्यक्ष, युवा मोर्चा सहित प्रशासनिक अधिकारी विद्यालय पहुंचे. घटनास्थल का निरीक्षण किया. स्थानीय ग्रामीणों ने विद्यालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था की कमी पर नाराजगी जतायी. रात में गश्ती बढ़ाने की मांग की है. रौतारा थानाध्यक्ष लालसार बिन्द ने बताया कि घटना को लेकर आवेदन प्राप्त हो गया है. उसके आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है. आगे की कार्रवाई की जा रही है. फिलहाल पुलिस जांच जारी है. विद्यालय प्रशासन चोरी हुए सामानों की सूची तैयार कर आगे की प्रक्रिया में जुटा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

