जूता-मौजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को नहीं मिलेगा प्रवेश
मुंगेरबिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा आयोजित मैट्रिक की परीक्षा सोमवार से जिले के 24 केंद्रों पर आरंभ हो रही है. जिसमें इस साल कुल 23,077 परीक्षार्थी शामिल होंगे. वहीं प्रतिदिन दो पालियों में 25 फरवरी तक परीक्षा होगी. जिसमें परीक्षा आरंभ होने के आधे घंटे पहले तक ही परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा. जबकि जूता-मौजा पहनकर आने वाले परीक्षार्थियों को केंद्र में प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी.
मैट्रिक परीक्षा में इस वर्ष कुल 23,077 परीक्षार्थी शामिल होंगे. जिसमें कुल 11,367 बालक तथा 11,710 बालिका परीक्षार्थी हैं. वहीं प्रथम पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 9.30 बजे से अपराह्न 12.45 बजे तक होगी. जबकि दूसरी पाली की परीक्षा पूर्वाह्न 2 बजे से शाम 5.15 बजे तक होगी. परीक्षा आरंभ होने से आधे घंटे पहले तक ही केंद्र में परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जायेगा. जिसके अनुसार प्रथम पाली की परीक्षा के लिये पूर्वाह्न 9 बजे तक तथा दूसरी पाली के लिये अपराह्न 1.30 बजे तक केंद्र में प्रवेश दिया जायेगा. जबकि विलंब से आने वाले परीक्षार्थी को किसी भी हाल में केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जायेगा.परीक्षा को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
परीक्षा को लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. परीक्षा केंद्र पर स्टैटिंक दंडाधिकारी तथा केंद्राधीक्षक की उपस्थिति में परीक्षार्थियों को गहन जांच के बाद प्रवेश की अनुमति दी जायेगी. जबकि महिला परीक्षार्थियों की जांच के लिये सभी केंद्रों पर महिला पुलिस बल की तैनाती की गयी है. साथ ही सभी केंद्रों पर महिला परीक्षार्थी की जांच के लिये अलग से व्यवस्था होगी. इसके अतिरिक्त केंद्र पर किसी भी प्रकार के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण जैसे मोबाइल, पेजर, स्मार्ट वॉच, कैलकुलेटर आदि पर पूर्णत प्रतिबंध होगा. वहीं परीक्षा के दौरान केंद्र के आसपास के सभी फोटो स्टेट तथा इंटरनेट की दुकान बंद रहेगी. शांतिपूर्ण परीक्षा संचालन को लेकर जिला प्रशासन द्वारा 5 सुपर जोनल दंडाधिकारी, 8 जोनल दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गयी है. 9 उड़नदस्ता दंडाधिकारियों को भी तैनात किया गया है. जो परीक्षा के दौरान गश्ती कर परीक्षा संचालन की निगरानी करेंगे.इन केंद्रों पर होगी मैट्रिक की परीक्षा
1. जिला स्कूल, मुंगेर
2. नंदकुमार उच्च विद्यालय, बासुदेवपुर3. बीआरबी हाई स्कूल, माधोपुर
4. 2 हाई स्कूल, सीताकुंड5. मॉडल उच्च विद्यालय, मुंगेर
6. उपेंद्र ट्रेनिंग एकेडमी, मुंगेर7. बैजनाथ उच्च विद्यालय, मुंगेर
8. 2 उच्च विद्यालय, नौवागढ़ी, सदर मुंगेर9. टाउन उच्च विद्यालय, मुंगेर
10. एनसी घोष उच्च विद्यालय, जमालपुर11. आरबी हाई स्कूल, जमालपुर
12. भोजल मंडल कॉलेज, हवेली खड़गपुर13. आरएसके उच्च विद्यालय, हवेली खड़गपुर
14. एनएस कॉलेज, हवेली खड़गपुर15. पंच कुमारी कन्या हाई स्कूल, हवेली खड़गपुर
16. ललित स्मारक हाई स्कूल, रमनकाबाद17. राजकीय उच्च विद्यालय, हवेली खड़गपुर
18. आदर्श उच्च विद्यालय, तारापुर19. आदर्श मध्य विद्यालय, तारापुर
20. महावीर चौधरी शांतिनगर उच्च विद्यालय, तारापुर21. उत्क्रमित हाई स्कूल, गनैली, तारापुर
22. उत्क्रमित हाई स्कूल, बिहमा, तारापुर23. उत्क्रमित हाइ्र स्कूल, गाजीपुर, तारापुर
24. हाई स्कूल, माधोडीह गनैली, तारापुरB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है