19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मुंगेर में आयोजित हुआ खेलो इंडिया अस्मिता लीग, महिला एथलीटों का शानदार प्रदर्शन

मुंगेर में आयोजित हुआ खेलो इंडिया अस्मिता लीग, महिला एथलीटों का शानदार प्रदर्शन

मुंगेर जिले में रविवार को पोलो मैदान में खेलो इंडिया अस्मिता लीग का आयोजन किया गया. यह आयोजन केंद्रीय खेल व युवा मंत्रालय, भारतीय खेल प्राधिकरण, एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया और बिहार एथलेटिक्स एसोसिएशन के संयुक्त प्रयास से हुआ. इस लीग का मुख्य उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को प्रोत्साहन देना और उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर प्रदान करना था. खास बात यह रही कि इस लीग में महिलाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया. खेलों की शुरुआत मुख्य अतिथि राजेश जैन (अल्पसंख्यक बिहार सदस्य), विशिष्ट अतिथि निलेश कुमार (जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष), और अजय कुमार सिंह (उपाध्यक्ष) ने संयुक्त रूप से गुब्बारे उड़ाकर की. इस अवसर पर एथलेटिक्स एसोसिएशन के अध्यक्ष निलेश कुमार ने बताया कि खेलो इंडिया अस्मिता लीग दक्षिण एशियाई एथलेटिक्स फेडरेशन के अध्यक्ष *डॉ. ललित भनोट* के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है. प्रतियोगिता में महिला खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन इस लीग में 14 वर्ष से कम आयु और 16 वर्ष से कम आयु की लगभग 300 महिला एथलीटों ने भाग लिया. प्रतियोगिता में 14 वर्ष से कम आयु के बालिका खिलाड़ियों ने 60 मीटर, 600 मीटर, लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, डिस्कस थ्रो और जैवलिन थ्रो जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी किस्मत आजमाई. विजेता एथलीटों को एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से प्रमाण पत्र और मेडल प्रदान किया गया. सुविधाओं का भरोसा मुख्य अतिथि राजेश जैन ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेलों में आने वाली किसी भी कठिनाई को दूर करने के लिए प्रशासन और सरकार हर संभव मदद करने के लिए तैयार है. उन्होंने खिलाड़ियों को यह भी आश्वासन दिया कि *जिला से राजस्थान राज्य और राष्ट्रीय स्तर तक* उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि वे अपने खेल में और अधिक सफलता प्राप्त कर सकें. इसके साथ ही, वे खेल से जुड़े सभी मुद्दों को सरकार के समक्ष उठाएंगे और खिलाड़ियों को हर संभव सहायता देने की कोशिश करेंगे. आयोजन में अन्य प्रमुख व्यक्तित्व कार्यक्रम में जिला एथलेटिक्स एसोसिएशन के अन्य सदस्यों जैसे मनी देव पासवान, अभिषेक राज, अजय प्रसाद, मनीष कुमार, संजीव कुमार, वरुण कुमार, मिथिलेश कुमार, अलका कुमारी, प्रिया राज, शशि कुमार, सोनू सिंह, अरविंद कुमार, खुशी पांडे, ज्योतिरादित, पूजा कुमारी, राजेश कुमार, धर्मवीर कुमार सहित कई अन्य लोग उपस्थित थे. इस आयोजन ने मुंगेर जिले में खेलों के प्रति जागरूकता बढ़ाई और महिला एथलीटों को अपनी प्रतिभा दिखाने का एक बेहतरीन मंच प्रदान किया. इस प्रकार के आयोजनों से न केवल खिलाड़ियों को प्रोत्साहन मिलता है, बल्कि वे राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान भी बना सकते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel