नगर परिषद की सामान्य बोर्ड की बैठक में 67 योजनाओं पर लगी मुहर
हवेली खड़गपुर. नगर परिषद, खड़गपुर की सड़कों को चकाचक व रोशन रखने के लिए स्ट्रीट लाइट से सुसज्जित करने, डस्टबीन लगाने सहित 67 योजनाओं पर मुहर लगी. इसका निर्णय नगर परिषद कार्यालय में बुधवार को आयोजित सामान्य बोर्ड की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता मुख्य पार्षद प्रभु शंकर ने की. जबकि तारापुर विधायक राजीव कुमार विशेष रूप से मौजूद थे. गत बैठक की संपुष्टि के उपरांत पूर्व में पारित योजनाओं पर विचार-विमर्श किया गया और नगर परिषद क्षेत्र में विकास को गति देने एवं आमलोगों को बेहतर सुविधा प्रदान करने सहित 67 नयी योजनाओं को ध्वनि मत से पारित किया गया. योजनाओं में नगर की सड़कों को चकाचक रखने के लिए स्ट्रीट लाइट और डस्टबिन लगाने पर सहमति बनी. लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग द्वारा गर्मी को देखते हुए सभी वार्डों में प्याऊ लगाने पर विचार विमर्श किया गया. ताकि इस भीषण गर्मी में लोगों को पेयजल से राहत मिल सके. वहीं नगर परिषद स्थित जयप्रकाश नारायण मार्केट काे नये सिरे से निर्माण करने एवं किराए में वृद्धि का प्रस्ताव रखा गया. साथ ही नगर परिषद क्षेत्र में समय पर होल्डिंग टैक्स वसूली के लिए टैक्स एजेंसी की बहाली करने पर भी विचार किया गया. मौके पर ईओ विशाल मोहन, उपमुख्य पार्षद दीपक यादव, वार्ड पार्षद बिपिन खिरहरी, श्याम सुन्दर दास, लक्ष्मी देवी, उत्तम कुमार सहित अन्य वार्ड पार्षद मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है