22 मतों के अंतर से पैक्स अध्यक्ष का चुनाव जीता
बरियारपुर. प्रखंड के गंगा पार हरिणमार पंचायत के पैक्स अध्यक्ष पद के लिए शनिवार को हुए मतदान के बाद रविवार को प्रखंड कार्यालय में मतगणना की प्रक्रिया अपनायी गयी. मतगणना के उपरांत जवाहर कुमार सिंह ने नीरज कुमार को 22 मतों के अंतर से पराजित कर पैक्स अध्यक्ष की कुर्सी पर काबिज हुए. इसके बाद विजयी प्रत्याशियों के खेमें में जहां खुशी का माहौल रहा. वहीं हारे प्रत्याशियों के समर्थकों में मायूसी छा गयी. मतगणना का नेतृत्व कर रही बीडीओ सह आरओ श्वेता कुमारी ने बताया कि मतगणना निर्धारित समय से प्रारंभ हुआ. मतगणना के उपरांत जवाहर कुमार सिंह ने 22 मतों से नीरज कुमार को पराजित किया. जबकि जवाहर सिंह को 278 मत, नीरज कुमार को 256 मत एवं पूर्व पैक्स अध्यक्ष रहे कमलेश सिंह को 213 मत मिले. वहीं 15 मत रद्द किये गये. मतदान के दौरान 2202 मतदाताओं में से 772 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया था. विजयी पैक्स अध्यक्ष जवाहर कुमार सिंह को मतगणना पदाधिकारी के रूप में नियुक्त डीपीआरओ व बीडीओ ने निर्वाचित होने का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराया. मालूम हो कि हरिणमार में होने वाले पैक्स चुनाव में प्रबंधक कार्यकारिणी सदस्य पद पर एकल नामांकन होने के कारण सभी प्रत्याशी निर्विरोध चुने गये थे. सिर्फ पैक्स अध्यक्ष पद पर तीन प्रत्याशियों ने अपनी दावेदारी पेश की थी. जिसके लिए मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया अपनाई गई. मौके पर विजयी रहे पैक्स अध्यक्ष को उसके समर्थकों ने फूल-माला पहनाकर व रंग गुलाल उड़ाकर खुशी का इजहार किया. मतगणना में श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी दिलीप झा, देवेन्द्र कुमार, रंजीत कुमार, संजय कुमार मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है