प्रतिनिधि, धरहरा. धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर गांव में फरवरी में नवविवाहिता की संदिग्ध स्थिति में मौत हो गयी थी. मामले की जांच करने एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद बुधवार को गांव पहुंचे. उन्होंने एक ओर जहां परिजनों से पूछताछ की, वहीं ग्रामीणों से भी बातचीत कर घटना की वास्तविकता का पता लगाया. हालांकि इस दौरान मृतक महिला के पति, सास, ससुर व ननद घर पर नहीं मिले. बताया जाता है कि बुधवार को एसडीपीओ सदर मोहनपुर गांव मृतका के ससुराल पहुंचे. जहां पर पति सास, ससुर व ननद नहीं मिले. इसके कारण घर में मौजूद अन्य परिजनों से पूछताछ कर घटना की विस्तृत जानकारी ली. विदित हो कि 2023 में धरहरा थाना क्षेत्र के मोहनपुर निवासी प्रशांत कुमार ने धरहरा थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी स्व योगी मंडल की पुत्री ममता कुमारी के साथ प्रेम विवाह किया था. 11 फरवरी 2025 को नवविवाहिता की हत्या करने का आरोप लगाते हुए मृतका के परिजनों ने धरहरा थाना में लिखित आवेदन दिया. इसमें ससुराल पक्ष के चार लोगों को नामजद किया था. परिजनों ने कहा कि घटना के इतने दिन बाद भी पुलिस ने एक भी नामजद को गिरफ्तार नहीं कर सकी है. एसडीपीओ सदर अभिषेक आनंद ने कहा कि अनुसंधान जारी है. अनुसंधान में जो सामने आयेगा, उसी के आधार पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है