मुंगेर जिलाधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने शुक्रवार को सदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया गया. इस दौरान उन्होंने जहां कार्यालय द्वारा संधारित संचिकाओं सहित अन्य दस्तावेजों का अवलोकन किया, वहीं उपस्थित सभी अधिकारीयों से पूछताछ कर मामलों के निष्पादन की जानकारी ली. उन्होंने स्पष्ट कहा कि अधिक से अधिक मामलों का निष्पादन ससमय अंचल स्तर पर ही निष्पादित करें. एडीएम मनोज कुमार, डीडीसी अजीत कुमार सिंह मुख्य रूप से मौजूद थे. डीएम ने सीओ से दाखिल ख़ारिज, परिमार्जन, म्यूटेशन सहित अन्य कार्यों की जानकारी ली. उन्होंने प्रत्येक शनिवार को अंचल स्तर पर लगने वाले जनता दरबार में आने वाले आवेदनों का शत प्रतिशत निष्पादन करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि भूमि विवाद संबंधित जितने भी मामलों के आवेदन प्राप्त हों, उसकी जांच कर उचित कार्रवाई करें और मामलों का निष्पादन अंचल स्तर करें. डीएम ने डॉ अंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत विभिन्न पंचायतों के अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति टोला में सरकार आपके द्वार सह विशेष विकास शिविर में आने वाले आवेदनों एवं आम जन के समस्याओं का त्वरित समाधान सह निष्पादन का निर्देश दिया. जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी लाभुकों को देने का निर्देश दिया, ताकि लाभूकों को शिविर में ही राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, आयुष्मान कार्ड, ई-श्रम कार्ड सहित अन्य दस्तावेज बन कर उपलब्ध हो जाय. उन्होंने कहा कि शिविर में अधिक से अधिक लाभुकों की उपस्थिति सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें इसका लाभ मिल सके. उन्होंने सभी अधिकारीयों से कहा कि यदि कोई बिचौलिया कार्यालय परिसर में आकर आमजन को परेशान अथवा गुमराह करे तो ऐसे तत्वों को चिह्नित कर उनके खिलाफ कार्रवाई करें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है