Bihar News: अब मुंगेर भी राज्य के अन्य हिस्सों की तरह इंडस्ट्रीज के जरिए आगे बढ़ेगा. इसके लिए सरकार ने मुंगेर में उद्योगों को बढ़ावा देने और वहां के इंडस्ट्रियल एरिया को बड़ा करने के लिए 466.49 एकड़ जमीन अधिग्रहित करने का निर्णय लिया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली. बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि मुंगेर में इंडस्ट्रियल एरिया के विस्तार के लिए बड़ी मात्रा में जमीन ली जाएगी. इसके लिए 124.62 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट स्वीकृत किया गया है.
इन इलाकों से ली जाएगी जमीन
इस योजना के तहत मुंगेर जिले के अलग-अलग इलाकों से जमीन ली जाएगी – असरगंज में 24.99 एकड़, धुरिया अराजी में 81.18 एकड़, बेरांई में 190.09 एकड़, खरभतुआ में 6.01 एकड़, जोरारी में 18.66 एकड़ और बदरखा में 30.39 एकड़. कुल मिलाकर लगभग 466.49 एकड़ जमीन अधिग्रहण की जाएगी.
बनेंगे नए ट्रेनिंग सेंटर
अब प्रदेश में एक नया फ़ूड स्टोर और ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा. मंगलवार को मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दी. इस केंद्र में खाद्य आपूर्ति से जुड़े विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा. उन्हें काम सीखने और योजनाओं को सही तरीके से चलाने में मदद की जाएगी. यहां समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित होंगे ताकि कामकाज और योजनाओं में सुधार हो. इस केंद्र को चलाने के लिए हर साल 4.65 करोड़ रुपये का खर्च मंजूर किया गया है. यह केंद्र बिहार राज्य खाद्य और असैनिक आपूर्ति निगम के तहत काम करेगा.
बढेंगे रोजगार
नए इंडस्ट्रियल एरिया के बनने से मुंगेर में कारोबार बढ़ेगा और लोगों को रोजगार के नए मौके मिलेंगे इससे इलाके की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

