19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार के इस जिले में इंडस्ट्रियल एरिया का होगा विस्तार, इन इलाकों से ली जाएगी 466 एकड़ जमीन

Bihar News: मुंगेर में इंडस्ट्रीज को बढ़ावा देने के लिए सरकार ने करीब 466 एकड़ जमीन अधिग्रहण की मंजूरी दी है. इस कार्य के लिए 125 करोड़ रुपये के आसपास का बजट तय किया गया है. इसके साथ ही राज्य में फ़ूड स्टोर और मैनेजमेंट को मजबूत बनाने के लिए एक खास ट्रेनिंग सेंटर शुरू किया जाएगा, जिससे खाद्य आपूर्ति से जुड़ी योजनाओं को और प्रभावी ढंग से लागू किया जा सकेगा.

Bihar News: अब मुंगेर भी राज्य के अन्य हिस्सों की तरह इंडस्ट्रीज के जरिए आगे बढ़ेगा. इसके लिए सरकार ने मुंगेर में उद्योगों को बढ़ावा देने और वहां के इंडस्ट्रियल एरिया को बड़ा करने के लिए 466.49 एकड़ जमीन अधिग्रहित करने का निर्णय लिया है. मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव को मंजूरी मिली. बैठक के बाद कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव अरविंद कुमार चौधरी ने बताया कि मुंगेर में इंडस्ट्रियल एरिया के विस्तार के लिए बड़ी मात्रा में जमीन ली जाएगी. इसके लिए 124.62 करोड़ रुपये से ज्यादा का बजट स्वीकृत किया गया है.

इन इलाकों से ली जाएगी जमीन

इस योजना के तहत मुंगेर जिले के अलग-अलग इलाकों से जमीन ली जाएगी – असरगंज में 24.99 एकड़, धुरिया अराजी में 81.18 एकड़, बेरांई में 190.09 एकड़, खरभतुआ में 6.01 एकड़, जोरारी में 18.66 एकड़ और बदरखा में 30.39 एकड़. कुल मिलाकर लगभग 466.49 एकड़ जमीन अधिग्रहण की जाएगी.

बनेंगे नए ट्रेनिंग सेंटर

अब प्रदेश में एक नया फ़ूड स्टोर और ट्रेनिंग सेंटर बनाया जाएगा. मंगलवार को मंत्रिमंडल ने इस योजना को मंजूरी दी. इस केंद्र में खाद्य आपूर्ति से जुड़े विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों को बेहतर प्रशिक्षण मिलेगा. उन्हें काम सीखने और योजनाओं को सही तरीके से चलाने में मदद की जाएगी. यहां समय-समय पर प्रशिक्षण कार्यक्रम भी आयोजित होंगे ताकि कामकाज और योजनाओं में सुधार हो. इस केंद्र को चलाने के लिए हर साल 4.65 करोड़ रुपये का खर्च मंजूर किया गया है. यह केंद्र बिहार राज्य खाद्य और असैनिक आपूर्ति निगम के तहत काम करेगा.

बढेंगे रोजगार

नए इंडस्ट्रियल एरिया के बनने से मुंगेर में कारोबार बढ़ेगा और लोगों को रोजगार के नए मौके मिलेंगे इससे इलाके की आर्थिक स्थिति मजबूत होगी.

Also Read: Bihar News: अब बिहार के किसान बढ़ेंगे तकनीकी विकास की ओर, इन राज्यों के इंस्टिट्यूट में मिलेगी ट्रेनिंग

JayshreeAnand
JayshreeAnand
कहानियों को पढ़ने और लिखने की रुचि ने मुझे पत्रकारिता की ओर प्रेरित किया. सीखने और समझने की इस यात्रा में मैं लगातार नए अनुभवों को अपनाते हुए खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करती हूं. वर्तमान मे मैं धार्मिक और सामाजिक पहलुओं को नजदीक से समझने और लोगों तक पहुंचाने का प्रयास कर रही हूं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel