15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राशनकार्डधारी ध्यान दे … राशन में गेहूं का बढ़ा कोटा

सरकार द्वारा अब खाद्यान्न वितरण का स्वरूप बदल दिया गया है. इसमें चावल का कोटा घटा दिया गया और गेहूं का कोटा बढ़ा दिया गया है.

दिसंबर में मिलेगा बढ़ा हुआ गेहूं का कोटा, मुंगेर के लिए योजनावार हुआ खाद्यान्न का आवंटन, प्रतिनिधि, मुंगेर . सरकार द्वारा अब खाद्यान्न वितरण का स्वरूप बदल दिया गया है. इसमें चावल का कोटा घटा दिया गया और गेहूं का कोटा बढ़ा दिया गया है. राशनकार्ड धारकों को अब वितरण स्वरूप में किये गये बदलाव के अनुसार ही दिसंबर महीने का खाद्यान्न उपलब्ध कराया जायेगा. इसके लिए मुंगेर जिला को योजनावार खाद्यान्न का आवंटन भी कर दिया गया है.

दिसंबर से कार्डधारियों को मिलेगा गेहूं का बढ़ा हुआ कोटा

जिला आपूर्ति कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार, खाद्यान्न वितरण का स्वरूप में बदलाव किया गया है. इसमें चावल का कोटा घटाते हुए गेहूं का कोटा बढ़ा दिया गया है. अंत्योदय योजना के लाभुकों को अब प्रति कार्ड 28 किलो चावल की जगह 21 किलो चावल दिया जायेगा. जबकि अब 7 किलो गेहूं की जगह कार्डधारियों को 14 किलो गेहूं दिया जायेगा. इसी तरह पीएचएच कार्डधारियों को भी अब बढ़ा हुआ गेहूं मिलेगा. पहले प्रति यूनिट 4 किलो चावल व 1 किलो गेहूं दिया जाता था, लेकिन अब प्रति युनिट 3 किलो चावल और 2 किलो गेहूं दिया जायेगा. अब बदले गये नये स्वरूप के अनुसार ही दिसंबर माह में मिलने वाले खाद्यान्न में बढ़ा हुआ गेहूं का कोटा लाभुकों को दिया जायेगा. विभाग की माने तो दिसंबर माह में मिलने वाले खाद्यान्न का वितरण जनवरी महीने में होगा. इसमें लाभुकों को बढ़ा हुआ कोटा दिया जायेगा.

मुंगेर जिला को खाद्यान्न का हुआ आवंटन

मुंगेर जिला को दिसंबर महीने में जो खाद्यान्न का आवंटन किया गया है. उसमें गेहूं का बढ़ा हुआ कोटा को शामिल किया गया. विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, दिसंबर महीने का जो खाद्यान्न आवंटित किया गया है. उसमें अंत्योदय अन्न योजना के तहत गेहूं 4 हजार 568 क्विंटल 13 किलो गेहूं और 6 हजार 851 क्विंटल 91 किलो चावल का आवंटन किया गया है. जबकि पीएचएच योजना के तहत जिले को 22 हजार 779 क्विंटल 69 किलो चावल व 15 हजार 186 क्विंंटल 23 किलो गेहूं का आवंटन दिया गया है. दोनों योजना के तहत कुल गेहूं 19 हजार 754 क्विंटल 36 किलो गेहूं और 29 हजार 631 क्विंटल 60 किलो चावल आवंटित की गयी है. इसका वितरण दिसंबर के मद में जनवरी महीने में किया जायेगा.

जिले के 237262 राशनकार्डधारियों को मिलेगा लाभ

विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, जिले में कुल 2 लाख 37 हजार 262 कार्डधारी है. इसमें 10 लाख 19 हजार 832 यूनिट शामिल है. इसमें 36 हजार 501 कार्डधारी अंत्योदय राशनकार्डधारी की संख्या है. इसमें 1 लाख 48 हजार 374 यूनिट है. जबकि 2 लाख 761 पीएचएच कार्डधारी है. जिसमें 8 लाख 71 हजार 458 यूनिट है. जिनको अब दिसंबर माह में मिलने वाले राशन में गेहूं का बढ़ा हुआ कोटा दिया जायेगा.

कहते है अधिकारी

जिला आपूर्ति पदाधिकारी मो. जियाउर रहमान ने बताया कि खाद्यान्न वितरण स्वरूप में बदलाव किया गया है. इसमें गेहूं का कोटा बढ़ा दिया गया है. अंत्योदय अन्न योजना के तहत अब एक कार्डधारी को 14 किलो गेहूं और 21 किलो चावल मिलेगा. जबकि पीएचएच कार्डधारी को प्रति यूनिट अब 1 की जगह 2 किलो गेहूं दी जायेगी. इसको लेकर आवंटन भी प्राप्त हो चुका है. दिसबंर माह में मिलने वाले खाद्यान्न वितरण में बढ़ा हुआ गेहूं कार्डधारी को दिया जायेगा.

————–

अंत्योदय अन्न योजना में प्राप्त आवंटन का प्रखंडवार स्थिति (किलो में )

प्रखंड का नाम कार्डधारियों की संख्या युनिट गेहूं का प्राप्त आवंटन चावल का प्राप्त आवंटन

असरगंज 1965 7251 24981 37479

बरियारपुर 3717 15794 43298 64962

धरहरा 4202 17452 51087 76646

जमालपुर 3893 16322 49913 74870

हवेली खड़गपुर 5962 24597 76157 114256

मुंगेर सदर 9099 36923 113834 170746

संग्रामपुर 2589 9725 32817 49209

तारापुर 2726 10673 34309 51421

टेटियाबंबर 2348 9637 30417 45602

—————————————

पीएचएच में प्राप्त आवंटन का प्रखंडवार स्थिति (किलो में )

प्रखंड का नाम कार्डधारियों की संख्या यूनिट गेहूं का प्राप्त आवंटन चावल का प्राप्त आवंटन

असरगंज 13715 57377 103413 155117

बरियारपुर 17392 75457 122296 183417

धरहरा 19567 84521 212004 192424

जमालपुर 23548 104417 179164 268778

हवेली खड़गपुर 32913 144307 254568 381945

मुंगेर सदर 45665 201701 358254 537360

संग्रामपुर 17411 71980 126037 189044

तारापुर 18555 79821 141277 211899

टेटियाबंबर 11995 51877 92277 138405

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें