31.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होली के रंग में डूबे लोग, जगह-जगह होली मिलन समारोह की धूम

रंगों के त्योहार होली में अब मात्र पांच दिन शेष रह गया है. इस बीच योग नगरी मुंगेर होली के रंग में रंगने लगा है.

मुंगेर. रंगों के त्योहार होली में अब मात्र पांच दिन शेष रह गया है. इस बीच योग नगरी मुंगेर होली के रंग में रंगने लगा है. जगह-जगह विभिन्न संगठनों द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जबकि ग्रामीण क्षेत्रों में फाल्गुन गीत बजने शुरू हो गये हैं. शहर का बाजार भी अब होली के रंग में पुरी तरह रंग चुका है. बाजार में एक ओर कपड़ों की खरीदारी जोरों पर है. जबकि दुकानों में पिचकारी और रंग सजने लगे हैं. हालांकि अबतक पिचकारी और रंगों की खरीद ने जोर नहीं पकड़ी है, लेकिन शहर के बाजार होली के रंग में रंगा है. वहीं कई क्षेत्रों में होली के गाने भी बजने लगे हैं. जिससे लोगों को अभी से ही होली का अहसास होने लगा है. इधर होली को लेकर लोगों ने अपने घरों में ही सफाई आरंभ कर दी है.

ढोल नगाड़े के बीच दब गये ग्रामीण क्षेत्रों में होली के गीत

मुंगेर/टेटियाबंबर. होली का त्योहार आने वाला है, लेकिन प्रखंड क्षेत्र में आधुनिक संगीत के दौर में लोग होली के पारंपरिक व लोक गीत भूलते जा रहे हैं. होली के दौरान फाग से पहले पूरे फागुन गांव गूंजता रहता था, लेकिन अब ढोल-नगाड़े के साथ डीजे और आधुनिक संगीतों के बीच फाग संगीत पूरी तरह दब गये हैं. हालांकि कुछ ग्रामीण क्षेत्रों में महज होली वाले दिन ही फाग की परंपरा रह गयी है. होली का त्योहार सिर्फ रंग और पकवानों तक ही नहीं सीमित है. इसमें लोग पुराने गिले-शिकवे भूल कर एक दूसरे के साथ हो जाते हैं. जगतपुरा, धपरी, टेटिया, अम्मा बाजार आदि गांव में पुरानी परंपरा अब भी कायम है. जहां लोग एक दूसरे के घर पर पहुंचकर फाग गाते हैं. फाग परंपरा में जाति, धर्म, अमीर, गरीब का भेदभाव नहीं रहता, न ही पुरानी रंजिश और मन मुटाव रहता है. समाजसेवी विकास यादव ने बताया कि फागुन मास आते ही जगह-जगह फाग गीतों व ढोल मजीरों की आवाजें लोगों को घरों से निकलने को विवश कर देती थी. लोग साथ बैठकर पारंपरिक फाग गीतों का आनंद लेते थे. 1995 के दशक में फाल्गुन माह आते ही गांवों में कई स्थानों पर फाग गीत गाने वालों की महफिलें सजने लगती थी, लेकिन वक्त के साथ सब कुछ बदल गया है.

हिंदू परिषद और बजरंग दल ने मनाया होली मिलन समारोह

मुंगेर. विश्व हिन्दू परिषद-बंजरग दल ने रविवार को शहर के बड़ा महावीर स्थान मंदिर में जिला एकत्रीकरण एवं होली मिलन समारोह का कार्यक्रम किया. अध्यक्षता बजरंग दल के जिला संयोजक सौरभ संघर्ष संपन्न ने तथा संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिला मंत्री बासुदेव कुमार एवं नगर मंत्री कुणाल कुमार ने किया गया. मुख्य अतिथि के रूप में दक्षिण बिहार के प्रांत संयोजक रजनीश कुमार थे. कार्यक्रम में 27 अप्रैल को पटना में होने वाले दक्षिण बिहार प्रांत स्तरीय “वीर बजरंगी शौर्य यात्रा ” को लेकर प्रखंड स्तरीय टोली का गठन किया गया. साथ ही कार्यकर्ताओं को अपने कर्तव्यों एवं कार्यक्रम से अवगत कराया गया. इस दौरान देश में घट रही घटनाएं लव जिहाद, धर्मांतरण, गौ-हत्या रोकने का संकल्प दिलवाया गया. जिसके बाद अवैध घुसपैठ, हिंदू मंदिरों को सरकारी नियंत्रण से मुक्ति एवं जनसंख्या संतुलन जैसे विषय से अवगत कराया गया. वहीं कार्यकर्ताओं ने एक-दूसरे को होली की बधाई दी. मौके पर साहिल सत्यम, प्राण कुमार, गौतम कुमार, संतोष कुमार, रौशन कुमार, राहुल आर्य, अमित कुमार, मोहित कुमार, हैप्पी, सुमित कुमार, युवराज, हिमेश, किशन, विष्णु, बंटी कुशवाह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें