मुंगेर. अमरनाथ यात्रा 2025 पर जाने वाले मुंगेर जिले के श्रद्धालु अब सदर अस्पताल में ही सभी प्रकार की जांच करा कर यात्रा के लिए अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र प्राप्त कर सकेंगे. इसके लिये स्वास्थ्य प्रमाण पत्र निर्गत करने को लेकर सरकार ने मुंगेर सदर अस्पताल को नामित कर दिया है. सदर अस्पताल उपाधीक्षक डाॅ रमण कुमार श्रद्धालुओं के सभी तरह की स्वास्थ्य जांच कर इच्छुक अमरनाथ यात्रियों को अनिवार्य स्वास्थ्य प्रमाण पत्र निर्गत करेंगे. अस्पताल उपाधीक्षक ने बताया कि इससे पहले अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले मुंगेर जिला के श्रद्धालुओं को मायागंज अस्पताल भागलपुर जाकर स्वास्थ्य जांच करा कर प्रमाण पत्र प्राप्त करना पड़ता था. अमरनाथ यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को देखते हुए अस्पताल प्रबंधन द्वारा स्वास्थ्य प्रमाण पत्र का फार्मेट सदर अस्पताल के सूचना पट्ट और ओपीडी में प्रदर्शित करा दी गयी है. श्रद्धालु फार्म अपने हाथों से भर कर सभी प्रकार की जांच रिपोर्ट फार्म में संलग्न कर स्वास्थ्य प्रमाण पत्र के लिए आवेदन करेंगे. उन्होंने कहा कि इसके लिये सभी प्रकार की व्यवस्था अस्पताल में की गयी है. साथ ही इसे लेकर सभी चिकित्सक व कर्मियों को निर्देशित भी किया गया है, ताकि स्वास्थ्य प्रमाण पत्र लेने आने वाले श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की परेशानी न हो.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है