असरगंज. असरगंज थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटना पर विराम लगाने के लिए ग्राम रक्षा दलों ने पहरा देने का निर्णय लिया है. बुधवार को असरगंज थानाध्यक्ष धर्मेंद्र राय की अध्यक्षता में विभिन्न गांवों में बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को चोरी की घटनाओं सहित अपराधों पर अंकुश लगाने के लिए जागरूक किया गया. बैठक में ममई, पंनसाय एवं अद्रास गांव के सरपंच, ग्राम रक्षा दल के सदस्य, वार्ड सदस्य सहित अन्य जनप्रतिनिधि शामिल हुए. थानाध्यक्ष ने कहा कि में रात्रि 11 बजे से सुबह 3 बजे तक गांव के विभिन्न हिस्सों में ग्राम रक्षा दल के सदस्य पेट्रोलिंग करेंगे. इस दौरान किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधि दिखने पर थाना के मोबाइल नंबर पर सूचना देंगे. इस कार्य के लिए ग्राम रक्षा दल कमिटी का विस्तार किया जाएगा. मौके पर सरपंच उदयानंद, उदय वार्ड सदस्य सौरभ झा, हरी लाल यादव, कैलाश सिंह, सचिव मिथिलेश पासवान, विनय कुमार सहित ग्राम रक्षा दल के सदस्य मौजूद थे. विदित हो कि पांच दिन पूर्व पनसांय एवं अद्रास गांव में चोरी की घटना हुई थी और चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात एवं अन्य समानों की चोरी कर ली थी. इस मामले का पुलिस अबतक उद्भेदन नहीं कर पायी है और न ही चोरों की शिनाख्त कर पायी है. जिससे लोग रात्रि में डरे सहमे रहते हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है