संग्रामपुर. मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना से ग्रामीण महिलाओं को जागरूक करने के लिए रविवार को प्रखंड के कुसमार पंचायत के रायकड गांव में जीविका संग्रामपुर की ओर से महिला संवाद का आयोजन किया गया. संवाद में जीविका दीदियों को एलईडी स्क्रीन पर योजना से संबंधित वीडियो दिखाकर सरकार की योजनाओं से अवगत कराया गया और लाभ लेने की अपील की गयी. प्रखंड परियोजना प्रबंधक निर्भय कुमार ने बताया कि जीविका से जुड़े प्रत्येक परिवार की एक महिला अपने पसंद के रोजगार की शुरुआत कर सकती हैं. इसके लिए राज्य सरकार प्रत्यक्ष लाभ अंतरण (डीबीटी) के तहत उनके खाते में 10 हजार रुपये भेजा जायेगा. योजना के प्रावधानों के अनुसार, यदि रोजगार सफलतापूर्वक चलता है तो छह माह बाद दो लाख रुपये तक की अतिरिक्त सहायता भी दी जायेगी. इस योजना का लाभ वही महिलाएं उठा सकेंगी, जो जीविका समूह से जुड़ी हों और जिनके पति सरकारी नौकरी या आयकरदाता न हों. उन्होंने यह स्पष्ट किया कि जो महिलाएं अभी तक जीविका से नहीं जुड़ी हैं, वे समूह की सदस्यता लेकर इस योजना का लाभ प्राप्त कर सकती हैं. कार्यक्रम के दौरान उपस्थित दीदियों से आवेदन फार्म भी भरवाए गए. लगभग 200 दीदियों ने योजना के लिए आवेदन दिया. बीपीएम ने बताया कि यह योजना न सिर्फ उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत करेगी, बल्कि परिवार की आय में भी बढ़ोतरी करेगी. जिससे महिलाएं आमदनी कर आत्मनिर्भर की ओर अग्रसर होगी. मौके पर प्रखंड मेंटर वेदप्रकाश, सामुदायिक समन्वयक प्रेमलता कुमारी, क्लस्टर फेसिलिटेटर रजनी कुमारी सहित जीविका दीदी मौजूद थी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

