तारापुर. तारापुर थाना शहीद चौक पर रविवार देर संध्या सड़क पार करने के क्रम में फल विक्रेता आजाद कुमार सिंह को एक ट्रक ने धक्का मार दिया, जिससे वह बुरी तरह जख्मी हो गया. स्थानीय लोगों की मदद से उसे तारापुर अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चिकित्सक ने जांचोंपरांत उसे मृत घोषित कर दिया. इधर दुर्घटनास्थल पर भारी भीड़ इकट्ठा होने पर तारापुर पुलिस ने चालक को हिरासत में लिया. मृतक बाजार में फल बेचने का काम करता था. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है. मां मुन्नी देवी का रो-रोकर बुरा हाल है. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त है. थानाध्यक्ष राजकुमार ने बताया कि चालक पुलिस कस्टडी में है तथा वाहन को जब्त कर लिया गया है. विदित हो कि तारापुर शहर पूरी तरह अतिक्रमण की चपेट में है. बालू के बड़े-बड़े ट्रक बड़ी संख्या में इस मार्ग से गुजरते हैं, जिससे लगातार दुर्घटना होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

