जमालपुर. होली को लेकर संभावित यात्रियों की भीड़ को ध्यान में रखते हुए पूर्व रेलवे ने विभिन्न दिशाओं में अतिरिक्त होली स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है, ताकि यात्रियों की भीड़ को कम करने और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने में आसानी हो सके. पूर्व रेलवे कोलकाता के पीआरओ डी दत्ता ने बताया कि इनमें से चार जोड़ी ट्रेनें भागलपुर-जमालपुर- किऊल रेलखंड से गुजरेंगी. इसमें 03417 अप मालदा टाउन-उधना होली स्पेशल 16 और 22 मार्च को मालदा टाउन से अपराह्न 12:20 बजे रवाना होगी, जो तीसरे दिन मध्य रात्रि 12:45 बजे उधना पहुंचेगी. 03418 डाउन उधना-मालदा टाउन होली स्पेशल 18 और 24 मार्च को उधना से अपराह्न 12:30 बजे रवाना होगी. यह तीसरे दिन मध्य रात्रि 2:55 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे के क्षेत्राधिकार वाले न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर रेलवे स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य, द्वितीय, स्लीपर श्रेणी और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधा होगी. इसके अतिरिक्त 03425 अप मालदा टाउन-पुणे होली स्पेशल 21 मार्च को एक ट्रिप मालदा टाउन से पुणे के लिए संध्या 17:30 बजे रवाना होगी, जो तीसरे दिन पूर्वाह्न 11:35 बजे पुणे पहुंचेगी. 03426 डाउन पुणे-मालदा टाउन होली स्पेशल 23 मार्च को एक ट्रिप रात्रि 22:00 बजे पुणे से रवाना होगी और तीसरे दिन संध्या 16:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं में पूर्व रेलवे क्षेत्राधिकार वाले न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशन पर रुकेगी. ट्रेन में सामान्य, द्वितीय, स्लीपर और वातानुकूलित श्रेणी की सुविधा होगी. 03435 अप मालदा टाउन- आनंद विहार टर्मिनल होली स्पेशल 17 मार्च को मालदा टाउन से सुबह 9:30 बजे रवाना होगी और अगले दिन अपराह्न 13:30 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी. 03436 डाउन आनंद विहार-मालदा टाउन होली स्पेशल 18 मार्च को आनंद विहार से अपराह्न 15:45 बजे रवाना होगी और अगले दिन रात्रि 23:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. ट्रेन दोनों दिशाओं में न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, पीरपैंती, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज जमालपुर और अभयपुर स्टेशन पर रुकेगी. इसके अतिरिक्त 03413 अप मालदा- टाउन दिल्ली होली स्पेशल 15 और 18 मार्च को मालदा टाउन से सुबह 7:00 बजे रवाना होगी और अगले दिन पूर्वाह्न 10:35 बजे दिल्ली पहुंचेगी. 03414 डाउन दिल्ली-मालदा टाउन होली स्पेशल 16 और 19 मार्च को दिल्ली से अपराह्न 1335 बजे रवाना होगी और अगले दिन संध्या 17:30 बजे मालदा टाउन पहुंचेगी. यह ट्रेन पूर्व रेलवे के न्यू फरक्का, बरहरवा, साहिबगंज, कहलगांव, भागलपुर, सुल्तानगंज, जमालपुर और अभयपुर स्टेशन पर रुकेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है