20.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

जिले में फूलप्रूफ सुरक्षा-व्यवस्था, बढ़ी पुलिस की चौकसी, सीमा पर निगरानी

बिहार विधानसभा चुनाव के तहत आगामी छह नवंबर को पहले चरण में मुंगेर जिले के तीन विधानसभा सीट मुंगेर, जमालपुर व तारापुर में मतदान होना है

मुंगेर.

बिहार विधानसभा चुनाव के तहत आगामी छह नवंबर को पहले चरण में मुंगेर जिले के तीन विधानसभा सीट मुंगेर, जमालपुर व तारापुर में मतदान होना है. मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष व पारदर्शी बनाने के लिए प्रशासनिक व्यवस्था चाक-चौबंद की गयी है. चुनाव की तिथि घोषणा होने के बाद पुलिस ने चौकसी बढ़ा दी है. पुलिस अधीक्षक के अनुसार चुनाव के लिए फिलहाल तीन कंपनी केंद्रीय रिर्जव बल मिले हैं और पुलिस असामाजिक व आपराधिक तत्वों पर ठोस कार्रवाई की रणनीति बनायी है.

चुनाव की तैयारी प्रशासनिक स्तर पर पिछले कई माह पूर्व से ही चल रही थी और सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा चुनाव घोषणा के साथ ही पूरी व्यवस्था एक्शन मोड में आ गयी है. पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने बताया कि पुलिस ने बॉर्डर चेकपोस्ट की व्यवस्था की है. वाहन जांच व भ्रमणशील क्यूआरटी टीम का भी गठन किया गया है, जो हर प्रकार के मूवमेंट पर नजर रखेगी. उन्होंने बताया कि सभी थानाध्यक्षों को लंबित अजमानतीय वारंट के निष्पादन का निर्देश दिया गया है. आपराधिक तत्वों की निगरानी की जा रही है और आवश्यकतानुसार कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने बताया कि जिले को तीन कंपनी केंद्रीय रिर्जव बल मिला है. साथ ही एन्टी नक्सल कार्रवाई लगातार की जा रही है. विदित हो कि मुंगेर जिले के दो विधानसभा जमालपुर एवं तारापुर का कुछ भाग नक्सल प्रभावित रहा है और उन क्षेत्रों में चुनाव के दौरान पूर्व में घटित घटनाओं के मद्देनजर पुख्ता व्यवस्था की जा रही है.

छह स्थानों पर बने मल्टी चेकपोस्ट

जिले के छह स्थानों पर पुलिस ने मल्टी चेकपोस्ट स्थापित की है, जहां हर मूवमेंट की जांच की जायेगी. मुंगेर सदर प्रखंड में जहां राष्ट्रीय उच्च पथ 333 बी श्रीकृष्ण सेतु पर चेकपोस्ट बनाया गया है. वहीं लखीसराय की सीमा बाहाचौकी में, भागलपुर की सीमा घोरघट में, जमुई की सीमा गंगटा में और बांका जिले के सीमा क्षेत्र संग्रामपुर में मल्टी चेकपोस्ट के माध्यम से हर आने-जाने वाले वाहनों की जांच की जा रही है.

तारापुर विधान सभा में है सर्वाधिक 412 मतदान केंद्र

मुंगेर. जिले के तारापुर विधानसभा में सर्वाधिक 412 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जो 248 भवनों में स्थापित होगा. निर्वाचन विभाग से मिली जानकारी के अनुसार तारापुर विधानसभा के संग्रामपुर प्रखंड में सर्वाधिक 78 मतदान केंद्र हैं. जबकि तारापुर प्रखंड में 77, असरगंज में 51, हवेली खड़गपुर में 56 व टेटियाबंबर प्रखंड क्षेत्र में 67 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसके साथ ही नगर परिषद हवेली खड़गपुर में 32, नगर पंचायत तारापुर में 22, नगर पंचायत संग्रामपुर में 15 व नगर पंचायत असरगंज में 14 मतदान केंद्र होंगे. जबकि मुंगेर विधान सभा में कुल 404 मतदान केंद्र 171 भवनों में बनाये गये हैं. जिसमें सर्वाधिक 192 मतदान केंद्र मुंगेर नगर निगम क्षेत्र में है. जबकि मुंगेर सदर प्रखंड में 121 और बरियारपुर प्रखंड में 91 मतदान केंद्र बनाये गये हैं. इसी प्रकार जमालपुर विधान सभा में कुल 392 मतदान केंद्र 201 भवनों में बनाये गये हैं. जिसमें धरहरा प्रखंड में 111, जमालपुर प्रखंड में 85, जमालपुर शहरी क्षेत्र में 87 तथा हवेली खड़गपुर प्रखंड में 109 मतदान केंद्र बनाये गये हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel