15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

कोहरे को लेकर आज से कई ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

कोहरे को लेकर आज से कई ट्रेनों का परिचालन होगा प्रभावित

जमालपुर. शीतकालीन मौसम के दौरान संभावित गहने कोहरे की स्थिति को ध्यान में रखते हुए यात्रियों की सुरक्षा एवं सुचारु रूप से रेल परिचालन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सोमवार से कई मेल व एक्सप्रेस ट्रेनें प्रभावित होंगी. पूर्व रेलवे मालदा डिवीजन की एपीआरओ रूपा मंडल ने बताया कि सर्दियों में प्राय होने वाले घने कोहरे से विजिबिलिटी प्रभावित होती है. जिसके परिणाम स्वरूप ट्रेन संचालन में विलंब एवं सुरक्षा जोखिम बढ़ जाता है. सुरक्षित व्यवस्थित एवं निर्बाध रेल यातायात बनाये रखने की दिशा में अस्थायी रूप से कई एक्सप्रेस ट्रेनों को रद्द करने का निर्णय लिया गया है. जिसमें एक दिसंबर से 23 फरवरी 2026 तक 15620 अप कामाख्या-गया साप्ताहिक एक्सप्रेस रद्द रहेगी. जबकि 15619 डाउन गया-कामाख्या साप्ताहिक एक्सप्रेस दो दिसंबर से 24 फरवरी तक नहीं चलेगी. इसी प्रकार 14004 डाउन न्यू दिल्ली-मालदा टाउन एक्सप्रेस चार दिसंबर से 26 फरवरी तक नहीं चलेगी और 14003 अप मालदा टाउन-न्यू दिल्ली एक्सप्रेस छह दिसंबर से 28 फरवरी तक नहीं चलेगी. इसके अतिरिक्त 22406 डाउन और 22405 अप भागलपुर-आनंद विहार-भागलपुर गरीब रथ एक्सप्रेस 3 दिसंबर से 25 फरवरी के बीच गुरुवार को कैंसिल रहेगी. इस दौरान यह ट्रेन अलग-अलग तिथियां को कैंसिल किया गया है और गरीब रथ एक्सप्रेस की 13 ट्रिप की यात्राएं भी रद्द कर दी गयी हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel