33.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

लेटेस्ट वीडियो

बाढ़ पीड़ित किसानों को अबतक नहीं मिली कृषि इनपुट अनुदान की राशि

प्रखंड के बाढ़ प्रभावित चौरगांव एवं अमैया पंचायत में कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार की उदासीनता से दर्जनों बाढ़ पीड़ित किसान कृषि इनपुट अनुदान से वंचित हैं.

Audio Book

ऑडियो सुनें

असरगंज. प्रखंड के बाढ़ प्रभावित चौरगांव एवं अमैया पंचायत में कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार की उदासीनता से दर्जनों बाढ़ पीड़ित किसान कृषि इनपुट अनुदान से वंचित हैं. किसानों का आरोप है कि कर्मियों द्वारा सरकारी योजनाओं की जानकारी नहीं दी जाती है. जिसके कारण किसान सरकारी स्तर पर मिलने वाले लाभ से वंचित रहते हैं. जिलाधिकारी के निर्देशानुसार बीते 22 नवंबर से अनुदान से वंचित किसानों का ऑफलाइन आवेदन लेने का निर्देश दिया गया था. लेकिन कृषि समन्वयक दयानंद चौधरी एवं किसान सलाहकार राजीव कुमार द्वारा अमैया के बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के अधिकांश किसानों को जानकारी दी. जिसके कारण पीड़ित किसान कृषि इनपुट अनुदान राशि से वंचित हैं. किसान कृष्णदेव प्रसाद, रंजीत यादव, अर्जुन प्रसाद यादव, शशिकांत यादव, सिंटू कुमार, मंटू यादव, पिंटू यादव, संजय बिंद सहित अन्य ने कहा कि हमलोग जानकारी के अभाव में सहायता राशि के लिए आवेदन नहीं दे पाए. हाल यह है कि उधार लेकर रबी फसल की बुआई की. अगर कृषि इनपुट अनुदान मिल जाता है तो थोड़ी राहत मिल जाती. मालूम हो कि बीते दो माह पूर्व प्रखंड के चोरगांव एवं अमैया गांव में बाढ़ आया था. जिससे किसानों का फसल डूब गया था. फसल क्षति की मुआवजा के लिए सैकड़ों किसानों ने ऑनलाइन माध्यम से आवेदन दिया था. जिसमें कागजी दाव-पेंच के कारण दर्जनों किसानों को मुआवजा नहीं मिल पाया. जबकि जिलाधिकारी के निर्देशानुसार किसान सलाहकार को बाढ़ पीड़ित क्षेत्र में शिविर लगाकर किसानों से इनपुट अनुदान के लिए ऑफलाइन आवेदन लिया जाना था. इस संबंध में अनुमंडल कृषि पदाधिकारी संदीप राज ने बताया मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel