जमालपुर. मंगलवार को लगभग 13 घंटे अनिश्चित विलंब से चलकर टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस जमालपुर पहुंची. जानकारी के अनुसार 18185 डाउन टाटानगर-गोड्डा एक्सप्रेस का जमालपुर पहुंचने का निर्धारित समय मध्य रात्रि 1:30 बजे है, परंतु यह ट्रेन मंगलवार अपराह्न 2:30 बजे जमालपुर पहुंची. जिसके कारण गोड्डा से टाटानगर जाने वाली 18186 अप एक्सप्रेस ट्रेन को रीशेड्यूल करना पड़ा. मालदा की एपीआरओ पूजा मंडल ने बताया कि डाउन रूट की ट्रेन के अनिश्चित लेट के कारण इस ट्रेन को रीशेड्यूल किया गया है. यह ट्रेन गोड्डा से अपने निर्धारित समय अपराह्न 14:10 बजे के बजाय रात्रि 21:00 बजे गंतव्य के लिए रवाना होगी. इसके अतिरिक्त भी जमालपुर से गुजरने वाली कई ट्रेनों का मंगलवार को विलंब से परिचालन हुआ. अधिकृत जानकारी में बताया गया कि हावड़ा रेलवे स्टेशन पर जल जमाव के कारण जमालपुर के लिए रवाना होने वाली 22309 अप वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी रीशेड्यूल किया गया था. जिसके कारण यह ट्रेन भी मंगलवार को अपने निर्धारित समय अपराह्न 14:15 बजे से लगभग एक घंटा 40 मिनट विलंब से 15:55 बजे जमालपुर पहुंच पाई. इसके अतिरिक्त भागलपुर से आनंद विहार टर्मिनल के लिए रवाना होने वाली 04457 अप स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन को भी भागलपुर से रीशेड्यूल किया गया. अधिकृत जानकारी में बताया गया कि यह ट्रेन अपने निर्धारित समय संध्या 18:00 के बजाय रीशेड्यूल्ड टाइम 19:45 बजे गंतव्य के लिए भागलपुर से रवाना हुई.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

