14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एमयू के पांच बीएड कॉलेजों में सभी सीटों पर नामांकन पूर्ण

मुंगेर विश्वविद्यालय के पांच बीएड कॉलेजों में रिक्त 25 सीटों पर सातवें चरण की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी.

मुंगेर. मुंगेर विश्वविद्यालय के पांच बीएड कॉलेजों में रिक्त 25 सीटों पर सातवें चरण की नामांकन प्रक्रिया पूर्ण कर ली गयी. सीईटी बीएड के मुंगेर नोडल अधिकारी डॉ सूरज कोनार ने बताया कि एमयू के पांच बीएड कॉलेजों में कुल 500 सीटें हैं, जिसपर सीईटी नोडल विश्वविद्यालय द्वारा चार चरणों में नामांकन लिया गया. इसके बाद लगभग 95 सीटें रिक्त रह गयी थी, जिसपर सीईटी नोडल विश्वविद्यालय एलएनएमयू के निर्देशानुसार विश्वविद्यालय में ऑन द स्पॉट नामांकन लिया गया. इसमें पांचवें तथा छठे चरण में नामांकन के बाद कुल 25 सीटें रिक्त रह गयी थी, जिसपर 19 और 20 सितंबर को सातवें चरण का नामांकन लिया गया. इसके लिए विश्वविद्यालय द्वारा सीईटी बीएड के उत्तीर्ण 25 विद्यार्थियों की सूची भी जारी की गयी. इसमें जहां 19 सितंबर को नामांकन के बाद 22 सीटें रिक्त रह गयी. वहीं 20 सितंबर शनिवार को सभी रिक्त 22 सीटों पर लिस्ट में चयनित विद्यार्थियों ने नामांकन लिया. उन्होंने बताया कि अब विश्वविद्यालय के पांच बीएड कॉलेज में सभी 500 सीटों पर नामांकन पूर्ण हो चुका है. विश्वविद्यालय द्वारा जल्द ही उक्त सत्र में नामांकन के बाद रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आरंभ की जायेगी, जिसके लिए सूचना जारी कर दी जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel