जमालपुर. बिहार पुलिस ने एक अप्रैल से ई-रिक्शा से बच्चों को स्कूल ले जाने और लाने पर प्रतिबंध लगा दिया है. इसे लेकर ई-रिक्शा चालकों ने सोमवार को पुराने लोको गेट के समीप बैठक की. इसकी अध्यक्षता विकास कुमार यादव ने की. ई-रिक्शा चालकों ने कहा कि उन लोगों में कई ने बैंक या अन्य जगहों से कर्ज लेकर ई-रिक्शा खरीदा है. इसका इंस्टॉलमेंट उन्हें भरना पड़ता है. स्कूली बच्चों को पहुंचा कर वह रोजी-रोटी का जुगाड़ करते हैं और दो पैसे बचाकर कर्ज तोड़ने का प्रयास करते हैं, परंतु पुलिस के इस आदेश से उन लोगों की रोजी-रोटी पर आफत हो जायेगी. चालकों ने कहा कि अगर सरकार चाहे तो ई-रिक्शा परिचालन को बेहतर बनाने के लिए कानूनी कदम उठा सकती है. जिसमें सभी ई-रिक्शा चालक सहयोग करेंगे, परंतु बच्चों को स्कूल ले जाने और लाने पर प्रतिबंध लगाना गलत है. उन्होंने कहा कि ई-रिक्शा चालक पुलिस से मिलकर चलना चाहते हैं. वहीं निर्णय लिया गया कि मंगलवार को ई-रिक्शा चालक जिला अधिकारी से मिलकर इस आदेश को हटाने की मांग करेंगे. मौके पर विनय कुमार, अशोक कुमार शर्मा, राजकुमार प्रसाद, शुभम, मन्नू, राहुल, गोलू, राजू, गौतम, जितेंद्र, मनोज, रोहित, अमित, रंजीत सहित दर्जनों ई-रिक्शा चालक मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है