हवेली खड़गपुर. अपने पति को शराब का पैसा नहीं देने व इसका विरोध करना एक पत्नी को महंगा पड़ा. मामला बेलहर थाना क्षेत्र के छोटकी बासा का है. जहां बुधवार की सुबह छोटकी बासा निवासी मुन्ना हेम्ब्रम ने अपनी पत्नी मनीषा कुमारी की बेरहमी से पिटाई कर दी और घर से बाहर निकाल दिया. घटना की सूचना पर मनीषा के मायके वाले छोटकी बासा उसके ससुराल पहुंचे और वहां से उसे खड़गपुर लाकर सीएचसी में इलाज के लिए भर्ती कराया. बताया जाता है कि खड़गपुर थाना क्षेत्र के भवीकुरा निवासी मनीषा कुमारी की शादी चार वर्ष पूर्व छोटकी बासा बेलहर निवासी मुन्ना हेम्ब्रम से हुई थी. उसका पति शराब का आदि है और रोजाना शराब पीकर उसे प्रताड़ित करता है. बुधवार की सुबह भी मुन्ना हेंब्रम ने शराब खरीदने के लिए मनीषा से पैसा मांगा. जब मनीषा ने इसका विरोध किया तो मुन्ना ने उसे लाठी-डंडा और लात-घूंसों से इतना पीटा कि वह बेहोश हो गयी और उसे घर से बाहर निकाल दिया. तब पड़ोसियों ने तत्काल खड़गपुर थाना क्षेत्र में स्थित मनीषा कुमारी के मायके में सूचना दी. जिसके बाद मनीषा के मायके वाले छोटकी बासा पहुंचे और वहां से उसे लाकर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र खड़गपुर में भर्ती कराया. वहीं इलाज कर रहे चिकित्सक डॉ इकबाल समसी ने बताया कि मनीषा कुमारी को आंतरिक चोटें आई हैं. उपचार के बाद उसकी स्थिति में सुधार है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है