18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्रह्मपुत्र मेल में सभी बोगियां के दरवाजे बंद रहने से दर्जनों रेलयात्रियों की छुटी ट्रेन

डब्बे के दरवाजे का शीशा तोड़कर ट्रेन पर चढ़े कई रेलयात्री, यात्री रहे परेशान

-डब्बे के दरवाजे का शीशा तोड़कर ट्रेन पर चढ़े कई रेलयात्री, यात्री रहे परेशान

जमालपुर. महाकुंभ का अंतिम स्नान महाशिवरात्रि के मौके पर बुधवार को होगा. जिसके कारण मंगलवार को जमालपुर स्टेशन पर महाकुंभ जाने वाले श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी. परंतु कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल के सभी बोगियों के दरवाजे बंद रहने से दर्जनों रेल यात्रियों की ट्रेन छूट गई. जबकि दरवाजे का शीशा तोड़कर कई रेल यात्री ट्रेन पर सवार हुए.

ट्रेन के डब्बे के सभी दरवाजे अंदर से किए गए थे बंद

15658 अप कामाख्या-दिल्ली ब्रह्मपुत्र मेल मंगलवार को अपने निर्धारित समय से मात्र 2 मिनट लेट चलकर सुबह 8:27 बजे प्लेटफार्म संख्या दो पर आकर लगी. ट्रेन से यात्रा करने के लिए बड़ी संख्या में रेल यात्री वहां मौजूद थे, परंतु ट्रेन के स्लीपर क्लास और जनरल क्लास के सभी दरवाजे अंदर से बंद थे. जिसे देखते ही स्टेशन पर खड़े रेलयात्री शोर मचाने लगे, परंतु उसे शोर का डब्बे के अंदर के रेल यात्रियों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा. खिड़कियां खुली हुई थी, परंतु अंदर भी यात्रियों की काफी भीड़ थी. रेल यात्रियों ने बताया कि डब्बे के दरवाजे मालदा टाउन से ही बंद कर दिया गया है. जिससे और रेल यात्री डब्बे के अंदर नहीं आ सके. कई रेल यात्रियों ने यह भी बताया कि मालदा टाउन स्टेशन पर जब यह ट्रेन पहुंची थी, तब भी कई डब्बे के दरवाजे बंद थे. इस बीच रेलवे सुरक्षा बल के जवान भी वहां पहुंचे, परंतु डब्बे का दरवाजा खुलवाने में सुरक्षा कर्मी भी असफल रहे. जनरल डब्बे के अतिरिक्त स्लीपर क्लास में भी यही स्थिति थी. जिसके कारण रिजर्वेशन टिकट वाले रेलयात्री भी ट्रेन पर नहीं चढ़ पाये. वहीं 11 मिनट जमालपुर स्टेशन पर रुकने के बाद ट्रेन 8:38 बजे प्रस्थान कर गई.

दरवाजे के टूटे शीशे के रास्ते सवार हुये रेलयात्री

जनरल डब्बे के दरवाजे बंद रहने के कारण यात्रियों में आक्रोश बन गया. इस बीच एक जनरल बोगी ऐसा भी था. जिसके एक दरवाजे का शीशा टूटा था. जिससे रेल यात्री बोगी में सवार होने लगे. स्थिति ऐसी थी कि पहले से खचाखच भरे डब्बे में जगह नहीं रहने के कारण एक दंपति की पत्नी डब्बे में टूटे हुए शीशे के रास्ते प्रवेश कर गई, परंतु उसका पति प्रवेश नहीं कर पाया. अंत में वह बंद दरवाजे पर ही पायदान पकड़ कर खड़ा हो गया. हालांकि रेल यात्रियों ने उसे ऐसा नहीं करने की काफी नसीहत दी, परंतु ट्रेन चल चुकी थी और उसी प्रकार डब्बे पर लटक कर वह कुंभ के लिए रवाना हो गया.

न कहीं दंडाधिकारी, न ही अतिरिक्त फोर्स की व्यवस्था

मुंगेर.

कुंभ जाने के लिए रेल यात्रियों की उमड़ी सैलाब को देखते हुए रेलवे के साथ जिला प्रशासन द्वारा समन्वय स्थापित किया गया था. जिसे लेकर पिछले सप्ताह जिलाधिकारी के निर्देश पर एसडीएम ने रेल अधिकारियों के साथ समन्वय स्थापित करने के लिए बैठक की थी. जिला अधिकारी द्वारा इस दरमियान जमालपुर स्टेशन पर तीन शिफ्ट में दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति का आदेश जारी किया गया था. परंतु मंगलवार को रेलवे स्टेशन पर न तो कोई दंडाधिकारी नजर आये और न ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स. ऐसे में रेल यात्री प्रशासन को कोसते नजर आए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें