22.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसपी कार्यालय में स्थापित हुआ जिला पुलिस नियंत्रण केंद्र, 24 घंटे रहेगा सक्रिय

जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मुख्यालय के निर्देश पर एसपी ऑफिस में जिला पुलिस नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गयी.

मुंगेर. जिले में पुलिसिंग व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए मुख्यालय के निर्देश पर एसपी ऑफिस में जिला पुलिस नियंत्रण केंद्र की स्थापना की गयी. जो 24 घंटे एक्टिव रहेंगी. इसका उद्देश्य जहां अपराध की सूचना पर समन्वय स्थापित कर त्वरित कार्रवाई करवाना है, वहीं पुलिस मुख्यालय से समन्वय स्थापित करने और आम लोगों की सूचनाओं एवं समस्याओं का ससमय निष्पादन करना है. पुलिस कार्यालय में एकीकृत जिला पुलिस नियंत्रण केंद्र की शुरूआत शनिवार से हो गयी है. जो वायरलेस सेट, लैंड लाइन टेलीफोन सहित अन्य तकनीकी सुविधाओं से यह लैस रहेगा. इसका 24 घंटे संचालन किया जाना है. जिसके लिए यहां तीन पाली में पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. यहां से सोशल मीडिया से प्राप्त सूचनाओं पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी. बल्कि डायल-112 तथा गश्ती गाड़ी पर निगरानी जीपीएस के माध्यम से रखी जा रही है. यहां तैनात पुलिसकर्मी पुलिस मुख्यालय से समन्वय स्थापित करने और आम जनता से प्राप्त होने वाली जानकारी, सूचना के ससमय निष्पादन को लेकर काम करेंगी. जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष का नंबर भी जारी किया गया है. टेलीफोन नंबर जहां 06344-222406 है. वहीं मोबाइल नंबर 8102924364 है. एसपी सैयद इमरान मसूद ने बताया कि अब तक सभी कोषांग का अलग-अलग नियंत्रण कक्ष संचालित था. लेकिन अब सभी को एकीकृत करते हुए जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष बनाया गया है. जहां तीन पालियों में पुलिसकर्मी की तैनाती रहेगी और सूचना व जानकारी का ससमय निष्पादन करायेंगे. अब पुलिस मुख्यालय द्वारा या उनके द्वारा मांगी जाने वाली किसी भी तरह की सूचना जिला पुलिस नियंत्रण कक्ष से आसानी से उपलब्ध हो जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें